Move to Jagran APP

Lockdown में अद्भुत नजारा: बिहार में सीतामढ़ी से दिख रहा हिमालय, बर्फ से ढकी चोटियां

कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच वातावरण से प्रदूषण कम होने की वजह से बिहार के सीतामढ़ी जिले से हिमालय पर्वतश्रृंखला की अनुपम छटा दिखी। लोग इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 05 May 2020 03:27 PM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 02:16 PM (IST)
Lockdown में अद्भुत नजारा: बिहार में सीतामढ़ी से दिख रहा हिमालय, बर्फ से ढकी चोटियां
Lockdown में अद्भुत नजारा: बिहार में सीतामढ़ी से दिख रहा हिमालय, बर्फ से ढकी चोटियां

सीतामढ़ी, अमन पांडेय। कोरोना वायरस के संक्रमण काल से अभी पूरी दुनिया के कई देश गुजर रहे हैं। इस वायरस ने हमारे देश में भी अपना संक्रमण फैला रखा है। इस वायरस की वजह से देश में तीसरी बार लॉकडाउन किया गया है जो 17 मई तक चलेगा, लेकिन इस लॉकडाउन के बीच कुछ अच्छी और दिल को तसल्ली देने वाली खबरेंं भी मिल रही हैं। ऐसी ही एक खबर सीतामढ़ी जिले की है जो दिल को काफी सुकून पहुंचा रही है।

loksabha election banner

दरअसल, लॉकडाउन के चलते वायु प्रदूषण में कमी आई है और इस वजह से दृश्यता इतनी बढ़ गई है कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित हिमालय की पहाड़ियां सीतामढ़ी से भी दिखाई देने लगी हैं।  आज सुबह से हो रही बारिश के बीच ये अद्भुत छटा दिखी तो लोग देखकर विस्मित थे और इस नजारे को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

सीतामढ़ी शहर और उसके आसपास के लोगों के लिए यह दृश्य कौतूहल का विषय बना हुआ है। लोग अपनी-अपनी छतों से पर्वत चोटियों का नजारा देखकर फूले नहीं समा रहे।अपर रेंज की हिमालयन पहाड़ियों के दृश्य लोग बार-बार देख रहे हैं अपने कैमरे में भी कैद कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह लगातार हुई बारिश से आसमान बिल्कुल साफ है। जिससे दूर हिमालय पर्वत की चोटियां चमचमाती दिख रही हैं।

यह भी पढ़ेंः Lockdown से घटा प्रदूषण का स्तर तो जालंधर से दिखने लगे 200 Km दूर हिमाचल के पहाड़

हिमालय पर्वतश्रृंखला की इन बर्फीली पहाड़ियों को देखकर लोग काफी खुश हैं। हालांकि, कुछ लोग इसे नेपाल की पहाड़ी भी मान रहे हैं। लोग इसकी तस्वीरें  सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। बर्फ से ढकी चोटियां और पहाड़ों की अद्भुत सुंदरता देखने लायक है।

बता दें कि सीतामढ़ी से नेपाल के पहाड़ी इलाके की दूरी काफी ज्यादा है। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौसम पूरी तरह से साफ हो और बीच में कोई बाध्यता न हो, तो इतनी दूरी की पर्वत श्रृंखलाओं को ऊंचाई से काफी करीब देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः प्रदूषण छंटते ही सहारनपुर से दिखने लगी हिमालय की पहाड़ियां, तस्‍वीरों में दिख रहे आकर्षक नजारे 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.