Move to Jagran APP

बीपीएससी की परीक्षा में कुल 6,137 परीक्षार्थी हुए शामिल

सीतामढ़ी। प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मंगलवार को जिले के 21 केंद्रों पर बीपीएससी की 65वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हुई। संगीनी साये और वीडियोग्राफी के बीच हुई परीक्षा में कुल 9850 परीक्षार्थियों में 6137 परीक्षार्थी शरीक हुए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 12:33 AM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 06:13 AM (IST)
बीपीएससी की परीक्षा में कुल 6,137 परीक्षार्थी हुए शामिल
बीपीएससी की परीक्षा में कुल 6,137 परीक्षार्थी हुए शामिल

सीतामढ़ी। प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मंगलवार को जिले के 21 केंद्रों पर बीपीएससी की 65वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हुई। संगीनी साये और वीडियोग्राफी के बीच हुई परीक्षा में कुल 9,850 परीक्षार्थियों में 6,137 परीक्षार्थी शरीक हुए। 3,759 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी 21 परीक्षा केंद्रों पर एक-एक यानी कुल 21 प्रेक्षक तैनात रहे। जबकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे। इसके अलावा 63 पदाधिकारियों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई थी। जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता व सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा की समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करता रहा। परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली गई। मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के उपयोग पर रोक रही। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। परीक्षा अवधि में केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रही। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उधर, परीक्षा के चलते शहर में जबरदस्त भीड़ रही। परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते पूरे दिन लोग जाम से हलकान रहे।

loksabha election banner

---------------------------------------------

6,137 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए, शामिल, 3,759 रहे अनुपस्थित

सीतामढ़ी ::: बीपीएससी परीक्षा के दौरान 6,137 परीक्षार्थी परीक्षा में शरीक हुए, जबकि 3759 अनुपस्थित रहे। सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा स्थित परीक्षा केंद्र पर कुल 900 परीक्षार्थियों में 572 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, शेष 328 अनुपस्थित रहे। कमला ग‌र्ल्स स्कूल में 750 में 481 उपस्थित 269 अनुपस्थित रहे। एमआरडी सीतामढ़ी में कुल 550 परीक्षार्थियों में 341 उपस्थित व 209 अनुपस्थित, एसएलके हाईस्कूल सीतामढ़ी में कुल 700 परीक्षार्थियों में 454 उपस्थित 246 अनुपस्थित, मथुरा हाईस्कूल में में कुल 500 परीक्षार्थियों में 263 उपस्थित व 237 अनुपस्थित, हाईस्कूल बरियारपुर में में कुल 550 परीक्षार्थियों में 349 उपस्थित व 201 अनुपस्थित, एसआरके गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी में कुल 1100 परीक्षार्थियों में 676 उपस्थित व 424 अनुपस्थित, नगरपालिका मध्य विद्यालय अस्पताल रोड में कुल 300 परीक्षार्थियों में 189 उपस्थित व 111 अनुपस्थित, आरएसएस साइंस कॉलेज डुमरा में कुल 400 परीक्षार्थियों में 261 उपस्थित व 139 अनुपस्थित, एनएसडीएवी डुमरा में कुल 500 परीक्षार्थियों में 304 उपस्थित व 196 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय बरियारपुर में कुल 300 परीक्षार्थियों में 190 उपस्थित व 110 अनुपस्थित, मारवाड़ी मध्य विद्यालय सीतामढ़ी में कुल 300 परीक्षार्थियों में 197 उपस्थित व 103 अनुपस्थित, सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल सिमरा में कुल 300 परीक्षार्थियों में 195 उपस्थित 105 अनुपस्थित, सेक्रेड हर्ट स्कूल मधुबन रोड डुमरा में कुल 400 परीक्षार्थियों में 238 उपस्थित व 162 अनुपस्थित, संत जोसेफ स्कूल शांतिनगर में कुल 300 परीक्षार्थियों में 192 उपस्थित व 108 अनुपस्थित, सरस्वती विद्या मंदिर रिग बांध सीतामढ़ी में कुल 500 परीक्षार्थियों में 306 उपस्थित व 194 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय मुरादपुर में कुल 300 परीक्षार्थियों में 162 उपस्थित व 138 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय चकमहिला में कुल 300 परीक्षार्थियों में 177 उपस्थित व 123 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय डुमरा सिमरा में 300 परीक्षार्थियों में 183 उपस्थित व 117 अनुपस्थित, आइएसएनआरकेपीएलडी किसान कॉलेज बरियारपुर में 350 परीक्षार्थियों में 216 उपस्थित व 134 अनुपस्थित, विद्या भारती पब्लिक स्कूल शांतिनगर में कुल 300 परीक्षार्थियों में 191 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 109 अनुपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.