Move to Jagran APP

स्नातक पार्ट वन ऑनर्स परीक्षा में 526 परीक्षार्थी रहे अनपुस्थित

जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर चल रही बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन ऑनर्स की परीक्षा में आठवें दिन सोमवार को तीनों परीक्षा केंद्र पर 526 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Aug 2018 12:55 AM (IST)Updated: Tue, 28 Aug 2018 12:55 AM (IST)
स्नातक पार्ट वन ऑनर्स परीक्षा में 526 परीक्षार्थी रहे अनपुस्थित
स्नातक पार्ट वन ऑनर्स परीक्षा में 526 परीक्षार्थी रहे अनपुस्थित

सीतामढ़ी। जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर चल रही बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन ऑनर्स की परीक्षा में आठवें दिन सोमवार को तीनों परीक्षा केंद्र पर 526 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में गृह विज्ञान एवं द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र एवं ¨हदी ऑनर्स की परीक्षा हुई। एसआरके गोयनका कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ.जगजीवन प्रसाद ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है। प्रथम पाली में कुल निर्धारित 909 में 742 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 167 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 1057 में 874 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 183 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह आरएसएस साइंस कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ.उपेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में एक भी परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। जबकि द्वितीय पाली में 356 में 346परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रिया रानी डिग्री कॉलेज बैरगिनया केंद्र पर 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित

loksabha election banner

दिन प्रिया रानी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आठवें दिन की परीक्षा में 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो.इला राय ने बताया कि प्रथम पाली में 338 में 264 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 859 में 757 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा केंद्र पर एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी व रामसकल ¨सह साइंस कॉलेज के अलावा दो संबद्ध कालेज रघुनाथ झा महाविद्यालय सीतामढ़ी एवं इंदल ¨सह रामजानकी डिग्री कॉलेज परिहार के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। मीडिया प्रभारी प्रो.रणजीत कुमार गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डा.हेमेंद्र कुमार वर्मा एवं सह परीक्षा नियंत्रक प्रो.कुमार अमित ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारी श्रम प्रव‌र्त्तन पदाधिकारी शिवशंकर राम के नेतृत्व में आरक्षी रामसुभग यादव, अरुण कुमार ¨सह,महिला आरक्षी मनीषा कुमारी सहित सैप बल की तैनाती की गई थी। वीक्षक के रूप में प्रो.सीमा कुमारी, प्रो.सरिता रानी जायसवाल, प्रो.र¨वद्र झा, प्रो.मनोज कुमार, प्रो.संतोष कुमार, प्रो.अजय कुमार ¨सह एवं प्रो.देवी प्रसाद चौधरी थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.