Move to Jagran APP

नामांकन के दूसरे दिन तीन प्रखंडों में 126 नामांकन दाखिल

सीतामढ़ी। पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 12:51 AM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2019 12:51 AM (IST)
नामांकन के दूसरे दिन तीन प्रखंडों में 126 नामांकन दाखिल
नामांकन के दूसरे दिन तीन प्रखंडों में 126 नामांकन दाखिल

सीतामढ़ी। पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि दूसरे दिन दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कमलदह पैक्स से एक, मझौलिया से एक, सिगरहिया से दो, हरनहिया से दो, हरपुर भलहा से एक, पंडौल उर्फ पंथपाकड़ से एक, डायन छपरा से एक व तुरकौलिया पैक्स से एक नामांकन दाखिल किया गया। दूसरी ओर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित पद के लिए छह पुरुष व तीन महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह पिछड़ा वर्ग से तीन पुरुष व 11 महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 1 पुरुष व 7 महिला तथा सामान्य वर्ग से 10 पुरुष व 25 महिला प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

loksabha election banner

बाजपट्टी: पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी सदस्य के पद पर नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 2 अभ्यर्थियों ने नामंकन दाखिल किया। जबकि प्रबंध कारिणी सदस्य के पद के लिए 31 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसमें पचरा निमाही पैक्स से सबसे अधिक 16 नामांकन दाखिल किए गए। पिपराढी पंचायत में 7 बनगांव उतरी में एक हरपुरवा में एक, बेलहिया में 5 माधोपुर चतुरी में 2 ,रतवारा में 4 रसलपुर में 3 बाजपट्टी पंचायत में एक नामांकन दाखिल किया गया है। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अब तक अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिए 71 आवेदन प्राप्त किए गए हैं।

बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

चोरौत : पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पैक्स के अघ्यक्ष पद के लिए 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। जबकि सदस्य पद के लिए 10 लोगों ने नामांकन दाखिल किया । यहां चौथे चरण में चुनाव होना है । बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ संजय कुमार राय ने बताया की चोरौत उत्तरी पैक्स के लिए राम गणेश राय, परिगामा पंचायत से शशि कुमार, सुनील कुमार, व सुनील दास, ने नामांकन दाखिल किया । तो सदस्य पद के लिए बररी वेहटा पैक्स से दो, चोरौत उत्तरी पैक्स के लिए एक, चोरौत पूर्वी पैक्स के लिए एक, परिगामा पैक्स के लिए छह अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया । नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है । मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी सह बीईओ नीतेश्वर महतो, व राजस्व पदाधिकारी योगेंद्र दास सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, नामांकन आज से जेएनएन, परिहार/ सोनबरसा : पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड के कुल 27 पैक्सों में से केवल 18 पैक्स में ही चुनाव होना है। शेष 9 पैक्स के डिफाल्टर होने के कारण फिलहाल वहां चुनाव नहीं कराया जा रहा है। नामांकन शुक्रवार तक लिया जाएगा। इधर, सोनबरसा प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है । बीडियो सह निर्वाचन पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रखंड 20 पंचायत में से दो को छोड़कर 18 पंचायत में ही नामांकन के पर्चे दाखिल किए जाएंगे। बगहा एवं विशनपुर गोनाही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा प्राधिकार को सरकारी राशि जमा नहीं होने के कारण दोनों पंचायत में चुनाव नहीं कराया जाएगा । नामांकन के लिए मुख्यालय परिसर स्थित सब्जी उत्पादन केंद्र पर 6 टेबुल लगाए गए हैं। नामांकन को लेकर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शब्बीर अहसन करीमी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.