शेखपुरा। तेलंगाना से कांस्य पदक जीतकर घर लौटी स्वीटी कुमारी का गुरुवार को शेखपुरा में भव्य स्वागत किया गया। आठवीं क्लास की छात्रा स्वीटी ने तेलंगाना के नलगोंडा में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कई राज्यों से जुटे खिलाड़ियों को पछाड़कर यह कांस्य पदक बिहार के लिए हासिल की है। स्वीटी शेखपुरा के तरछा मिडिल स्कूल की छात्रा है। स्वीटी को बिहार टीम के तरफ से बिहार ताइक्वांडो संघ ने तेलंगाना भेजा था। बिहार टीम में शेखपुरा के तीन खिलाड़ी शामिल थे। इसमें स्वीटी कुमारी के अलावा ऋषभ राज तथा रोहित कुमार भी शामिल किए गए थे। जिला के इन तीन खिलाड़ियों में स्वीटी ने कांस्य पदक जीतकर जिला के साथ-साथ बिहार का नाम भी रोशन किया। इस बाबत स्वीटी कुमारी ने बताया कि मामूली अंक के अंतर से केरल की खिलाड़ी से हारकर वह रजत पदक से चूक गई। इसके पहले स्वीटी ने उत्तराखंड,असम तथा पंजाब के खिलाड़ी को अपने दमदार पंच से पराजित करके यह सफलता पाई। पदक लेकर गुरुवार को तेलंगाना से शेखपुरा लौटी स्वीटी कुमारी के स्वागत में संघ की जिलाध्यक्ष मनीषा कुमारी,सचिव विश्वजीत कुमार तथा कोच अमर कुमार,कुंदन कुमार व रवि सागर शामिल हुए।
शेखपुरा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO