शेखपुरा : शुक्रवार को शेखपुरा में रंगारंग कार्यक्रम के बीच जिला स्तरीय जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। एक दिन के इस जिला स्तरीय खेलकूद का उद्घाटन डीएम दिनेश कुमार ने दीप जलाकर किया। यह आयोजन शेखपुरा के इस्लामियां हाई स्कूल के मैदान पर आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न ब्लाक से चयनित होकर आए 420 खिलाड़ी हिस्सा लिया। एक दिन के इस आयोजन में विभिन्न तरह के खेल की तेरह स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इस सरकारी खेलकूद में जिला के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पांचवीं से आठवीं क्लास तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस खेल के आयोजन में विभिन्न ब्लाक से चयनित होकर बालक-बालिका टीम ने आकर्षक मार्च-पास्ट भी किया। इस अवसर पर डीएम ने गुब्बारा भी उड़ाया। प्रतियोगिता में जुटे खिलाड़ियों को खेल-भावना की शपथ भी दिलाई गई। इसके पहले इस वार्षिक जिला स्तरीय खेल आयोजन का उद्घाटन करते हुए डीएम ने बच्चों से खेल को हार-जीत के बजाय सिर्फ खेल भावना से खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में हार-जीत से अधिक महत्व प्रतियोगिता में भागीदारी करने की होती है। डीएम ने कहा कि जो जीते उन्हें यह नहीं समझना चाहिए कि हमने किसी को पराजित किया है और जो हारे उनके भी अपने भीतर हीन भावना नहीं पालनी चाहिए। डीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों को आपस में एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में डीइओ तथा शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ भी शामिल हुए।
शेखपुरा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO