जाम के स्थायी निदान के लिए एक्टिव होगा वेंडिग जोन
जागरण संवाददाता शेखपुरा शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम के निदान के लिए पिछले लगातार

जागरण संवाददाता शेखपुरा
शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम के निदान के लिए पिछले लगातार तीन दिनों से नगर परिषद अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में इस समस्या के स्थायी निदान के लिए शहर में अब जाम के स्थायी निदान के लिए एक्टिव होगा वेंडिग जोन को क्रियान्वित करने का प्रयास भी शुरू कर दिया गया है। इसी प्रयास के तहत नगर परिषद ने वेंडर एसोसिएशन के साथ बैठक करके विचार-विमर्श किया। कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन की अध्यक्षता में यह बैठक नगर परिषद कार्यालय में हुई। बैठक में वेंडर एसोसिएशन के पदाधिकारी बबलू महतो, चंद्रिका दास सहित कई और भी शामिल हुए। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर के व्यस्त बा•ारों दल्लू चौक, कटरा चौक व चांदनी चौक पर आवागमन को सामान्य बनाने और सड़क-फुटपाथ से अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटाने पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया। वेंडर एसोसिएशन के साथ बैठक में आए सुझाव के बाद अब बड़ी बैठक का आयोजन होगा, जिसमें प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में कटरा चौक और चांदनी चौक पर सड़क तथा फुटपाथ पर लगने वाले दुकानों व ठेलों को कलेक्ट्रेट के गेट के पास सड़क किनारे खाली स्थान पर जगह दी जाएगी। इसी तरह दल्लू चौक पर सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को प्रखंड कार्यालय और थाना के बीच सड़क किनारे खाली जगह पर भेजा जाएगा। कटरा चौक की सब्जी मंडी को भी व्यवस्थित किया जाएगा। दल्लू चौक पर जहां सड़क किनारे फ्लैन्क की चौड़ाई चार फिट से अधिक है, वहां भी ठेका लगाने की व्यवस्था होगी।
Edited By Jagran