पुरनहिया में कोरोना टीकाकरण के लिए अब घर-घर दस्तक
शिवहर। 18 पार के लोगों का शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।

शिवहर। 18 पार के लोगों का शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने वंचितों का टीकाकरण कराने के लिए घर-घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से पीएचसी प्रभारी डॉ.पवन कुमार निराला ने कोविड टीकाकरण के लिए 17 चलंत टीमों को रवाना किया। इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि चलंत टीकाकर्मियों की यह टीम घर-घर जाकर लोगों का टीकाकरण करेंगे। इसके तहत वंचितों को पहला डोज व पहला डोज ले चुके लोगों को दूसरा डोज लगाएंगे। इस दौरान पुरनहिया आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या सात पर टीम ने हार्ड रिफ्यूज को तोड़ने का काम किया। मौके पर डॉ.धर्मेंद्र कुमार, केयर इंडिया के आमोद रंजन समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे। 6550 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका शिवहर। शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को छह हजार 550 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसके तहत डुमरी कटसरी में 874, पिपराही में 1173, पुरनहिया में 756, शिवहर में 1195, तरियानी में 2458 व जिला टीकाकरण केंद्र पर 54 लोगों का टीकाकरण किया गया। बताते चलें कि जिले में अबतक तीन लाख 26 हजार 940 लोगों को पहला और एक लाख 78 हजार 679 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। इसकी जानकारी डीएचएस के डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने दी हैं। बताते चलें कि, जिले में 18 पार के कुल 4.48 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। 2260 लोगों की की गई कोरोना जांच शिवहर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस टेस्टिग पर है। इसके तहत लगातार पीएचसी के अलावा गांव और चौक चौराहों पर कैंप का आयोजन कर कोरोना का जांच किया जा रहा है। शनिवार को जिले में दो हजार 260 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच किया गया। इस दौरान कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया। इसके तहत डुमरी कटसरी प्रखंड में 351, पिपराही में 435, पुरनहिया में 351, शिवहर पीएचसी में 557, तरियानी में 543 व सदर अस्पताल में 23 लोगों का कोरोना जांच किया गया। बताते चलें कि अबतक जिले में कुल छह लाख 59 हजार 783 लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है। इसकी जानकारी डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने दी है। बताते चलें कि जिले में अबतक कोरोना के कुल 4456 मामले सामने आए थे। इनमें 4390 स्वस्थ्य हो गए। 66 लोगों की जिदगी कोरोना ने निगल ली। वर्तमान में जिले में कोरोना का कोई केस एक्टिव नहीं है।
Edited By Jagran