Move to Jagran APP

शिवहर में मिले कोरोना के 27 नए संक्रमित, हड़कंप

शिवहर। जिले में कोरोना का संक्रमण लगतार फैल रहा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 12:27 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 12:27 AM (IST)
शिवहर में मिले कोरोना के 27 नए संक्रमित, हड़कंप
शिवहर में मिले कोरोना के 27 नए संक्रमित, हड़कंप

शिवहर। जिले में कोरोना का संक्रमण लगतार फैल रहा है। रोजाना जांच में नए संक्रमित सामने आ रहे है। सोमवार को जिले में एकबार फिर 27 नए संक्रमित मिले है। तीसरी लहर में यह पहला मौका है जब इमनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले है। इसके साथ ही इलाके में हड़कंप मच गया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में आठ, ट्रूनेट में दस और आरटीपीसीआर टेस्ट में नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी 27 संक्रमितों को आइसोलेट कर उसका इलाज शुरू कर दिया है। इसके साथ ही तीसरी लहर में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है। इनमें 36 संक्रिमत ठीक हुए है। वर्तमान में जिले में कोरोना के 81 एक्टिव मरीज है। जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4567 हो गई है। इनमें 4426 लोग स्वस्थ हो चुके है। उधर, सोमवार को दो हजार 388 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें पुरनहिया में एक, तरियानी में तीन व शिवहर में चार पाजिटिव मिला। डुमरी कटसरी प्रखंड में 410, पिपराही में 450, पुरनहिया में 411, शिवहर पीएचसी में 472, तरियानी में 564 व सदर अस्पताल में 81 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच किया गया। बताते चलें कि अबतक जिले में कुल सात लाख 61 हजार 155 लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है। सड़क पर उतरी भाजपा नेत्री सह चिकित्सक, घूम-घूमकर लोगों को पहनाया मास्क शिवहर। कोरोना के बढते संक्रमण के बीच सोमवार को महिला चिकित्सक डॉ. नूतन सिंह समेत भाजपा नेताओं की टीम सड़क पर उतरी। शहर के जीरोमाइल समेत आसपास के इलाकों में घूम-घूमकर इस टीम ने जहां राहगीरों के बीच मास्क बांटे। वहीं लोगों को मास्क पहनाया भी। साथ ही मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित किया। दिनभर चले इस अभियान के दौरान साढ़े तीन सौ लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में पूरे दिन चले इस अभियान के दौरान मास्क पाकर लोग उत्साहित भी दिखे। अभियान के दौरान महिला चिकित्सक सह भाजपा जिला मंत्री डॉ. नूतन सिंह ने लोगों को कोरोना की तीसरी लहर नए वैरिएंट को लेकर सचेत किया। वहीं कहा कि इससे बहुत अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन, हर किसी को सतर्क रहना होगा। वहीं मास्क का उपयोग और दो गज की दूरी का पालन करना जरूरी है। भीड़भाड़ से बचने और लगातार हाथों को साबुन से धोने और सैनिटाईज करने की जरूरत है। कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन कर हम खुद सुरक्षित रह सकते है और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है। कहा कि जिन लोगों ने अबतक टीकाकरण नहीं कराया है वह हाल में टीकाकरण कराएं। डॉ. नूतन सिंह ने कहा कि मास्क केवल मास्क नहीं है यह कोरोना से जिदगी बचाने का सबसे बड़ा हथियार है। कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में शासन-प्रशासन महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। हम सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं का भी कर्तव्य है कि समाज में एक अभियान के रूप में लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक करें। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल शर्मा, नंदकिशोर चौधरी, भाजयुमो के उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जिला संयोजक जितेंद्र कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नेहा शांडिल्य, रूपेश कुमार व राधेश्याम आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.