Move to Jagran APP

शहर के 16 केंद्रों पर हुई वनरक्षी पद की लिखित परीक्षा

शहर के 16 केंद्रों पर 16 दिसंबर को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा परीक्षा ली गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 11:03 PM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 11:03 PM (IST)
शहर के 16 केंद्रों पर हुई वनरक्षी पद की लिखित परीक्षा
शहर के 16 केंद्रों पर हुई वनरक्षी पद की लिखित परीक्षा

छपरा :शहर के 16 केंद्रों पर 16 दिसंबर को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा दो पालियों में कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित की गई। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने परीक्षा की जांच। वनरक्षी के परीक्षा में प्रथम पाली में 9191 परीक्षार्थी थे जिनमें उपस्थित हुए 7014 एवं अनुपस्थित हुए 2177 वही द्वितीय पाली में 9190 कुल परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें उपस्थित थे 7060एवं 2130 अनुपस्थित थे। कोविड -19 प्रोटॉकॉल का किया गया पालन :

prime article banner

वनरक्षी पर पर बहाली को लेकर होने वाले लिखित परीक्षा में कोविड-19 के प्रोटॉकोल का पालन किया। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आना था। बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी के प्रवेश नहीं करने दिया गया। परीक्षा के दौरान एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाया गया था। परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था।। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की जद में हुई।

इनसेट :

शहर के इन केंद्रों पर हुई परीक्षा :

छपरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल, घोष कॉलोनी

-आरएन सिंह इवनिग कॉलेज, कटरा, छपरा

-ब्रज किशोर किडर गार्डेन, छपरा

-सेट्रल पब्लिक स्कूल, चांदमीर, छपरा

-भागवत विद्यापीठ, छपरा

-तपेश्वर सिंह, कॉलेज, छपरा

-शंकर दयाल सिंह कॉलेज, छपरा

-राजपूत उच्च विद्यालय, छपरा

-राजेंद्र कॉलेजिएट , छपरा

-गांधी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दौलतगंज, छपरा

-विश्वेश्वर सेमिनरी सह इंटर कॉलेज, छपरा

-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा

-सारण एकेडमी उच्च विद्यालय, छपरा

-साधु लाल पृथ्वी चंद्र प्लस टू स्कूल, छपरा

-मिश्री लाल साह, आर्य कन्या उच्च विद्यालय, साहेबगंज, छपरा

-अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च विद्यालय, छपरा इनसेट

परीक्षा सेंटर से डुप्लीकेट ओएमआर शीट ले जाने पर केंद्राधीक्षक ने परीक्षार्थी पर दर्ज कराई प्राथमिकी

जासं, छपरा : शहर के विशेश्वर सेमिनरी विद्यालय परीक्षा केंद्र पर वनरक्षी परीक्षा के उपरांत एक परीक्षार्थी ओएमआर शीट का एक डुप्लीकेट प्रति लेकर चला गया। जिसके बाद जांच के क्रम में केंद्राधीक्षक के द्वारा उक्त परीक्षार्थी के ऊपर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक डा. माधवेश्वर राय के द्वारा बताया गया है कि उनके परीक्षा केंद्र के कमरा संख्या 10 से एक परीक्षार्थी विनोद यादव जिसका क्रमांक संख्या - 142110455 है , वह परीक्षा के उपरांत ओएमआर शीट का एक प्रति लेकर चला गया है। इस मामले में नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.