Move to Jagran APP

सारण के 20 प्रखंडों में 4663 बूथों पर होगी पंचायत चुनाव में वोटिग

सारण में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। दूसरे चरण के तहत यहां मांझी प्रखंड से नामांकन शुरू हुआ है। प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Sep 2021 03:32 PM (IST)Updated: Tue, 07 Sep 2021 03:32 PM (IST)
सारण के 20 प्रखंडों में 4663 बूथों पर होगी पंचायत चुनाव में वोटिग
सारण के 20 प्रखंडों में 4663 बूथों पर होगी पंचायत चुनाव में वोटिग

जागरण संवाददाता, छपरा: सारण में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। दूसरे चरण के तहत यहां चुनावी आगाज यूपी व बिहार की सीमा पर स्थित जिले के मांझी प्रखंड से हुआ है। 23 ग्राम पंचायतों वाले इस प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को नामजदगी की प्रक्रिया शुरू हुई।

prime article banner

पूरे जिले की बात करें तो यहां के 20 प्रखंडों में 318 ग्राम पंचायत हैं। इन प्रखंडों के पंचायतों में अलग-अलग 10 चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 4663 मतदान केन्द्र बनए गए हैं। इनमें 4504 मूल मतदान केन्द्रों की संख्या है। वहीं 1590 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 102 चलंत बूथ भी इस पंचायत चुनाव में बनाए गए हैं। ये चलंत बूथ मूल व सहायक मतदान केन्द्रों में ही सम्मिलित होगी। इन्हें अलग मतदान केंद्र नहीं माना जाएगा।

सारण के 20 प्रखंडों में मतदान केंद्र

प्रखंड- कुल बूथ - मूल बूथ - सहायक बूथ - चलंत बूथ लहलादपुर 115 113 04 05 बनियापुर 362 352 10 09 एकमा 271 254 17 00 मांझी 341 330 11 01 रिविलगंज 112 105 07 01 छपरा सदर 307 280 27 15 जलालपुर 210 206 04 01 नगरा 152 150 02 04 मढ़ौरा 302 300 02 10 तरैया 186 183 03 03 इसुआपुर 190 185 05 02 मशरक 219 217 02 08 पानापुर 162 153 09 00 अमनौर 270 262 08 06 मकेर 127 117 10 02 परसा 189 182 07 08 गड़खा 360 348 12 12 दरियापुर 338 328 10 12 दिघवारा 140 138 02 02 सोनपुर 310 301 09 04

----------------------

- 362 सर्वाधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिले के बनियापुर प्रखंड में

- 112 सबसे कम मतदान केंद्र बनाए गए हैं रिविलगंज प्रखंड में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.