Move to Jagran APP

सारण में 4421 लाइसेंसी हथियारों में 1597 का रह गया सत्यापन

जिला प्रशासन ने लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन कराने से वंचित लोगों के लिए एक और मौका दिया है। जिले के सभी थानों में 25 से 27 सितंबर तक कैंप आयोजित किये जाएंगे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 04:14 PM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 04:14 PM (IST)
सारण में 4421 लाइसेंसी हथियारों में 1597 का रह गया सत्यापन
सारण में 4421 लाइसेंसी हथियारों में 1597 का रह गया सत्यापन

जागरण संवाददाता, छपरा: जिला प्रशासन ने लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन कराने से वंचित लोगों के लिए एक बार फिर मौका दिया है। इसके लिए जिले के सभी थाना परिसर में 25 से 27 सितंबर तक कैंप आयोजित किया जाएगा। सीओ व थानाध्यक्ष हथियारों का सत्यापन करेंगे।

loksabha election banner

जिला प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन के लिए तय समय सीमा में कुल संख्या के लगभग आधा लोगों ने ही अपने हथियारों का सत्यापन थाना परिसर में आयोजित कैंप में कराया। कुछ लोगों ने हथियार जमा करा दिया है। डीएम के आदेश पर जिले के सभी थाना परिसर में थानाध्यक्ष एवं सीओ द्वारा लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र लाइसेंसी हथियारों की कुल संख्या 4421 है। तय समय सीमा में सत्यापित हथियारों की संख्या 2334 एवं जमा किए गए हथियारों की संख्या 472 है। वहीं 18 लाइसेंस रद किए गए हैं। बाकी बचे 1597 हथियारों का सत्यापन डीएम के आदेशानुसार थाना परिसर में सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा 25 सितंबर से 27 सितंबर तक किया जाएगा। ---------------

थाना का नाम - लाइसेंसी हथियारों की कुल संख्या - सत्यापित हथियारों की संख्या

पानापुर : 65 62

डेरनी : 46 42

जनताबाजार: 43 37

नयागांव : 50 44

कोपा : 69 63

सोनपुर(अकिलपुर)135 104

भेल्दी : 57 45

अमनौर : 105 73

मकेर : 36 25

खैरा : 105 74

डोरीगंज : 134 87

इसुआपुर : 103 64

परसा : 111 68

रसूलपुर : 76 52

मशरक :178 96

बनियापुर (सहाजितपुर) : 226 125

छपरा मुफस्सिल थाना : 250 119

मढ़ौरा : 172 94

दाउदपुर : 173 92

तरैया : 106 51

अवतार नगर : 92 45

एकमा : 202 104

रिविलगंज : 152 73

दिघवारा : 113 53

गड़खा : 154 71

भगवान बाजार थाना : 258 114

जलालपुर : 128 54

मांझी : 240 95

छपरा नगर थाना : 716 239

दरियापुर : 118 51

नगरा ओपी : 8 8

---------------

- 25 से 15 अक्टूबर तक बाकी बचे 1597 हथियारों के सत्यापन का मौका

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.