छपरा। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरूवार को दवा चोरी करते एक महिला को सुरक्षा कर्मी ने पकड़ लिया। पकड़े जाने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ महिला ने मारपीट की। इस घटना को लेकर अस्पताल में काफी देर तक हंगामा का माहौल बना रहा। बाद में अन्य सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची एक महिला दवा चुरा कर अपने बैग में रख रही थी। दवा चुराते हुए महिला को सुरक्षाकर्मी ने देख लिया और उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद महिला ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दिया। महिला के साथ मौजूद एक युवक ने भी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की। यह देख कर अस्पताल के सभी गार्ड जमा हो गये। इस घटना के कारण काफी देर तक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हंगामा का माहौल बना रहा। बाद में मौका देख दवा चुराने वाली महिला फरार हो गई। इस मामले में सुरक्षा गार्ड प्रेम कुमार ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा शंभू नाथ ¨सह को लिखित शिकायत की है। पूछे जाने पर उपाधीक्षक डा शंभू नाथ ¨सह ने बताया कि गार्ड के शिकायत की जांच की जा रही हैं।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।