डॉ चंद्रभूषण शशि, छपरा : लाख कोशिशों के बाबजूद इस चुनाव में सारण जिला प्रशासन वोट का प्रतिशत बढ़ा पाने में कामयाब नहीं हो सका। जागरूकता के लिए महीनों के परिश्रम और लाखों व्यय पर भी यहां आधा प्रतिशत तक वोट नहीं बढ़ सका। ऐसा लगता है कि इस जागरूकता अभियान का वोटरों पर खास असर नही पड़ा।
मालूम हो कि गत दिन हुए सारण लोकसभा सीट के मतदान में कुल 56.49 प्रतिशत वोट डाले गए जबकि गत 2014 के चुनाव में यह प्रतिशत 56.12 का था। इस तरह इसमें मात्र 0.37 फीसद का इजाफा हो सका है जो आधा प्रतिशत से भी कम है।
इस बार सारण के कुल मतदाताओं 16 लाख 61 हजार 620 में कुल 9 लाख 38 हजार 974 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरुषों की संख्या 4 लाख 80 हजार 136 तथा महिलाओं की संख्या 4 लाख 58 हजार 838 रही। जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 15 लाख 38 हजार 740 मतदाताओं में कुल 8 लाख 63 हजार 592 वोटरों ने वोट डाले थे। इसमें पुरुषों के 54.01 तथा महिलाओं के 45.09 प्रतिशत वोट सहित कुल 56.12 प्रतिशत वोट डाले गए थे। वर्ष 2009 के चुनाव में कुल 45.83 फीसद वोट डाले गए। तब यहां 15 लाख 81 हजार 086 कुल वोट में से 5 लाख 80 हजार 829 वोट पड़े थे। इसमें पुरुषों का 54.22 और महिलाओं का 45.78 प्रतिशत वोट शामिल था।
इस बार गड़खा विधानसभा क्षेत्र में वोट का प्रतिशत करीब 1 फीसद कम गया। गत चुनाव में यहां 58.53 फीसद वोट पड़े थे जबकि इस बार केवल 57.54 फीसद ही वोट डाले जा सके। इसी तरह मढ़ौरा, छपरा और सोनपुर विधानसभाओं में भी वोट की मामूली वृद्धि हो सकी। मढ़ौरा में गत चुनाव के 57.08 फीसद वोट इस बार मात्र 0.03 फीसद बढ़कर 57.11 हुआ। जबकि छपरा में 52.57 वोट में मात्र 0.24 की वृद्धि से 52.81 फीसद तथा सोनपुर विधानसभा में 58.53 वोट में 0.24 फीसद की मामूली वृद्धि से 58.77 प्रतिशत मतदान हुआ। अमनौर में गत चुनाव के 55.15 वोट के मुकाबले 56.32 फीसद तथा परसा में 55.03 के मुकाबले 56.87 फीसदी मतदान हुआ है। यहां क्रमश: 1.17 तथा 1.84 प्रतिशत मतदान में वृद्धि हो सका है। वोटर जागरूकता के खास कार्यक्रम-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजेंद्र स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन।
25 जनवरी को सभी 10 विधानसभाओं के लिए दस जागरूकता रथ की रवानगी।
वोटर जागरूकता में हजारों कैप, टी शर्ट, प्रमाण पत्र एवं वोटर बैच का वितरण।
समाहरणालय परिसर में शिविर लगाकर महीनों इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण।
सभी प्रखंडों में तीन चरणों में 20-20 दिनों तक सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन।
स्वीप कोषांग द्वारा सभी प्रखंडों में चुनाव पाठशाला एवं सामुदायिक गतिविधियां।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई बार गोदभराई उत्सव एवं अन्नप्राशन दिवस का आयोजन।
स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों का प्रखंड स्तर पर बड़ी रैली आयोजन।
प्राथमिक एव मध्य विद्यालय के बच्चों का स्कूलों से नियमित प्रभात फेरी एवं रैली।
बीडीओ एवं थानेदारों के स्तर से सभी प्रखंडों में जागरूकता साइकिल रैली।
जिलास्तर पर साइकिल रैली को डीएम द्वारा झंडी दिखा कर शहर में भ्रमण।
महिला एवं बाल कल्याण सहित अनेक विभागों से जागरूकता के कार्यक्रम। सारण का मतदान प्रतिशत-
विस क्षेत्र- वर्ष 2014 - वर्ष 2019
? मढ़ौरा- 57.08 त्न - 57.11त्न
? छपरा- 52.57 त्न - 52.81 त्न
? गड़खा- 58.53 त्न - 57.54 त्न
? अमनौर- 55.15 त्न - 56.32 त्न
? परसा- 55.03 त्न - 56.87 त्न
? सोनपुर- 58.53 त्न - 58.77 त्न
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप