Move to Jagran APP

होली में एयर गन व राकेट से बरसेगा रंग

छपरा। रंगों का त्योहार होली 24 मार्च को मनाया जाएगा। लेकिन होली को लेकर बाजार अभी

By Edited By: Published: Tue, 22 Mar 2016 03:07 AM (IST)Updated: Tue, 22 Mar 2016 03:07 AM (IST)
होली में एयर गन व राकेट से बरसेगा रंग

छपरा।

loksabha election banner

रंगों का त्योहार होली 24 मार्च को मनाया जाएगा। लेकिन होली को लेकर बाजार अभी से ही पूरी तरह से सज गया है। बाजार का रंग भी होली की तरह हीं रंगीन हो गया है। आम से खास तक होली की तैयारी में जुट गये हैं। लोग होली की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। इससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है। बाजार कुर्ता-लहंगा से लेकर पिचकारी, मेवा एवं रंग -गुलाल से पट गया है। लोग होली की खरीदारी जमकर कर रहे है। जिसे शहर में जाम की स्थिति भी बन गयी है।

बाजारों में है भीड़-भाड़ की स्थिति

होली को लेकर बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ अचानक बढ़ गयी। हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना चौक, नगरपालिका चौक, गांधी चौक, गुदरी बाजार आदि स्थानों पर अस्थायी दुकानें सज गयी हैं। हथुआ मार्केट एवं साहेबगंज में कपड़ा खरीदने के लिए महिलाओं एवं युवतियों की भीड़ उमड़ रही है। युवा इस बार स्टाइलिश कुर्ता, शर्ट और जींस ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

कपड़ा बाजार में मोदी कुर्ता व बंडी की धूम

उमंग व उल्लास के त्योहार होली में आम से खास तक के लोग नया कपड़ा पहनते हैं। जिसको लेकर बाजार में हर रेंज व वेराइटी का कपड़ा बिक रहा है। होली को लेकर कुर्ता- पाजामा से लेकर महिलाओं के लिए लहंगा-चुनरी के साथ युवतियों के लिए जींस कुर्ती विभिन्न रंगों में बाजार में है। होली में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टाइल वाला कर्ता एवं बंडी बाजार में धूम मचाए हुए है। हथुआ मार्केट में सूती साड़ी दौ सौ रूपये से लेकर करीब पांच हजार रूपये तक की रेंज की है। होली में सबसे अधिक कुर्ता- पाजामा की बिक्री हो रही है। युवाओं को शाट शर्ट और जींस भा रहा है। लड़कियां लेगीज के साथ कुर्ती ज्यादा ले रही हैं। बाजार में हर रेंज की कुर्ती एवं लेगीज मिल रही है। होली में बच्चों के लिए कुर्ता -पाजामा एवं धोती- कुर्ता खूब बिक रहा है।

छोटा भीम व एयर

वाले पिचकारी की मांग

रंगों के त्योहार होली में इस बार बड़ों से लेकर छोटे बच्चों तक के लिए खास पिचकारी है। इनमें बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर डोरेमन से लेकर राकेट तक बाजार मे है। छोटा भीम से लेकर जग्गू की आकृति वाली पिचकारी बाजार में बिक रही है। जिसमें सबसे अधिक छोटा भीम की पिचकारी बिक रही है। छुटकी, कालिया, ढोली- भोलू से लेकर बाल गणेश तक की आकृति वाले पिचकारी बाजारों में सजे हैं। इसके अलावा टाम एंड जेरी, एंग्रीवर्ड, एलीफैंट के अलाव एयरगन, वाटरगन पिचकारी की भी खूब बिक्री हो रही है। होली में पिचकारी बाजार पर चाइना का ही कब्जा है। राकेट से होली में रंगों की बौछार होगी तो डोरेमन बच्चों को रंग के साथ हंसाएगा भी। डरने की जरूरत नहीं, बंदूक से गोली नही रंग चलेगी। मौना मुहल्ला के अंकित, दहियांवा मुहल्ले के उज्जवल एवं रामनगर स्थित दीन दयाल नगर के रिया ने बताया कि इस बार वे मम्मी-पापा से अपने पंसदीदा कार्टून सीरियल के हीरो की आकृति वाली पिचकारी खरीदवायेंगे। साहेबगंज के पिचकारी विक्रेता विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि इसबार हर रेंज की पिचकारी बाजार में आयी है।

नरेंद्र मोदी व लालू का मुखौटा बाजार में

इस बार होली में राजनीतिक धमक साफ दिख रही है। बाजारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद का मुखौटा ज्याद बिक रहा है। इसके अलाव ड्रैगन, राक्षस का मुखौटा के अलावा राहुल गांधी का मुखौटा भी बिक रहा हैं। वहीं कई वेराइटी की रंग-बिरंगी टोपी के साथ मूंछ-दाढ़ी बाजार में बिक रहे हैं। केश से लेकर राक्षस, जोकर, कार्टून का ड्रेस भी बाजार में है।

फल से लेकर सब्जी के भाव बढ़े

होली को लेकर फल एवं सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। फल बाजार में सेव 40 से लेकर 60 रुपये किलो, अंगूर 40 से 50 रुपये, अनार 100 से 130 रुपये किलो केला 13 से 25 रुपये दर्जन बिक रहे है। फल व्यवसायी विजय कुमार कहते है कि अब होली में कस्टर्ड बनाने का चलन है। जिसको लेकर भाव चढ़ गये हैं। सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव चढ़ते जा रहे है।

ड्राई फूट व चाकलेट की डिमांड

होली में परंपरागत व्यंजन अब कम बन रहे है। लोग पुआ, पूरी एवं दहीबाड़ा नहीं खा रहे है। इस लिये ड्राईफूट एवं चाकलेट एवं मिठाई खिलाने का प्रचलन चल पड़ा है। आईस्क्रीम एवं कोलड्रिंक की बिक्री बढ़ गयी। जिसको लेकर ड्राईफूड आकर्षक पैकिंग में बिकने लगे। चाकलेट के भी कई वेराईटी बाजारों में है। कोलडि्रंक भी बिक रहे है।

नकबेसर ले भागा रे कागा ..

होली को लेकर कैसेट बाजार भी पूरी तरह से गुलजार हो गया है। गीत कार कल्पना, विनय बिहारी, ख्ेासारी लाल यादव, कवि सत्येंद्र दूरदर्शी के कैसेट बाजार में धूम मचाए हुए है। लेकिन इसके बाद भी परंपरागत गीतों के कैसेट बाजार में खूब बिक रहे हैं। भरत शर्मा एवं शारदा सिन्हा के गाये गीत के कैसेट बाजार में अधिक बिक रहे हैं। होली में ननद-भौजाई की हंसी-ठिठौली पर आधारित गीत केसिया संवार जुरवा बांध रे ननदीया, होली खेले अइहें ननदोसीया .. , नकबेसर ले भागा रे कागा .., जैसे गीत का क्रेज अभी कम नहीं हुआ है।

होलिका दहन कल, जलाएं बुराई

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होलिका दहन 23 मार्च की सुबह को होगा। इसकी तैयारी मुहल्लों में युवा अभी से कर रहे हैं। शहर के दहियांवा, गुदरी बाजार, सरकारी बाजार, कटहरीबाग, भगवान बाजार, प्रभुनाथ नगर, रामनगर आदि मुहल्लों में होलिका दहन के लिए लोग अभी से लकड़ी की व्यवस्था करके रखे हुए है। थियोसोफिकल सेवा संघ के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने इस बार होलिका दहन में हरा पेड़ पैधा न चलाकर अपने अंदर के लालच, क्रोध, भ्रष्टाचार, सामाजिक बुराई, नशा, देहज प्रथा व अपने अंदर के राक्षस को जलाने की अपील की है। पंडित संपत कुमार मिश्र ने बताया कि होलिका दहन के दिन अग्नि में अपने घर के दुख-रोग एवं अपने अंदर की बुराई को जलाया जाता है।

इनसेट

होली में हर रेंज की पिचकारी

-छोटा भीम- 300

-टाम एडं जेरी-250

-बाल गणेश-300

-डोरेमन-355

-कालिया-250

-एंग्रीवर्ड-150-200

-जग्गू-55-150

-मुखौटा- 55-350

-एयर प्रेशर-100

-पाइप गन- 69-100

-वाटर गन-110-300

-राकेट पिचकारी-200-700

-ड्रैगन-80-100

-बाल व दाढ़ी-30-300

-टोपी-40-150

इनसेट :

महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर

जिला नियंत्रण कक्ष-06152-232323

पुलिस कंट्रोल रूम - 100

डीएम-9473191267

एसपी-9431822989

एएसपी-9431800075

एसडीओ सदर-9431812500

एम्बुलेंस-108

रिविलगंज थाना-9431822447

डोरीगंज थाना-9431822448

मांझी थाना-9431822441

छपरा नगर-9431822451

भगवान बाजार-9431822449

मुफस्सिल थाना- 9431822450

महिला थानाध्यक्ष- 9835074915

जिला फायर आफिसर - 9470465765

अग्निशमन कार्यालय - 06152 -

सोनपुर एसडीओ-9473191271

सोनपुर एसडीपीओ-9431800073

मढ़ौरा एसडीओ-9473191270

मढ़ौरा एसडीपीओ-9431800074


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.