Move to Jagran APP

गड़खा प्रखंड के चुनावी समर में आधी आबादी की हनक

सारण के गड़खा प्रखंड में पंचायत चुनाव का मैदान सज गया है। यहां पुरुषों से अधिक महिलाएं चुनावी समर में ताल ठोंक रहीं हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Sep 2021 06:07 PM (IST)Updated: Thu, 23 Sep 2021 06:07 PM (IST)
गड़खा प्रखंड के चुनावी समर में आधी आबादी की हनक
गड़खा प्रखंड के चुनावी समर में आधी आबादी की हनक

जागरण संवाददाता, छपरा : सारण के गड़खा प्रखंड में पंचायत चुनाव का मैदान सज गया है। यहां के चुनावी समर में महिलाओं की हनक पुरुषों की अपेक्षा अधिक दिख रही है। अलग-अलग पदों व सीटों के लिए कुल 1700 महिलाओं ने नामजदगी की है। वहीं नामांकन दाखिल करने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1341 है। यहां महिला अभ्यर्थियों की संख्या दूसरे चरण वाले मांझी प्रखंड से बहुत अधिक है।

loksabha election banner

गड़खा में चुनाव तीसरे चरण में होना है। यहां नामांकन दाखिल हो चुके हैं और अब अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा हो रही है। कल 25 सितम्बर को नामजदगी पर्चे के संवीक्षा की अंतिम तिथि है। नामांकन दाखिल करने वाले यहां के अभ्यर्थी 27 सितम्बर तक नामांकन वापस ले सकेंगे। इसी दिन प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर उन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए जायेंगे। यहां के अलग-अलग छह पदों के विभिन्न सीटों पर 2753 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे भर दिए हैं।

गड़खा में 680 पदों के लिए होना है चुनाव

गड़खा प्रखंड में पंचायतों की कुल संख्या 23 है। इस पंचायत चुनाव में यहां 680 अलग-अलग पदों के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का निर्वाचन होना है। इसमें मुखिया व सरपंच के सीट 23-23 हैं। मुखिया पदों के लिए 230 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। सरपंच के 23 सीट के लिए 166 नामांकन हुए हैं। वहीं पंचायत समिति सदस्य के सीट 35 पर 281 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य की सीट 348 के लिए 1692 नामांकन हुए हैं। वहीं ग्राम कचहरी के 348 पंच की सीट के लिए 665 नामजदगी हुए हैं। यहां जिला परिषद सदस्य की तीन सीट के लिए 34 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। इस प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 1,94,854 है। इसमें पुरुष वोटर 1,02,903 व महिला वोटरों की संख्या 91,946 है। पांच वोटर थर्ड जेंडर के भी हैं। इस प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए 360 मतदान केन्द्र बनाए गऐ हैं। इसमें 348 मूल मतदान केंद्र व 12 सहायक तथा 12 चलंत मतदान केंद्र भी हैं। ये बूथ 202 भवनों में होंगे।

--------------- - विभिन्न पदों के लिए पुरुषों से 359 ज्यादा महिलाओं का नामांकन दर्ज

---

- 1700 महिलाओं ने अलग-अलग पदों के लिए दर्ज कराए हैं नामांकन

- 1341 पुरुष अभ्यर्थियों ने यहां विभिन्न पदों के भरा है पर्चा ------------

25 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा का अंतिम तिथि

27 को नाम वापसी का उम्मीदवारों को मौका

27 को चुनाव चिह्न का किया जाएगा आवंटन

8 अक्टूबर को निर्धारित की गई है मतदान की तिथि

10 व 11 अक्टूबर को मतगणना की तिथि निर्धारित ----------

गड़खा प्रखंड में अलग-अलग पदों के लिए दर्ज कुल नामांकन

पद सीट महिला-पुरुष कुल

जिला पार्षद 03 34 00 34

समिति सदस्य 35 162 119 281

मुखिया 23 134 96 230

वार्ड सदस्य 348 896 796 1692

सरपंच 23 81 85 166

पंच 348 420 245 665 -----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.