Move to Jagran APP

छट घाट पर जाते हैं तो कोरोना को लेकर बरतें सावधानी : डीएम

लोकआस्था का महापर्व छठ व्रत घर में ही करे अगर श्रद्धालु छठ घाट पर जाते है तो सावधानी बरतें।

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 11:14 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 11:14 PM (IST)
छट घाट पर जाते हैं तो कोरोना को लेकर बरतें सावधानी : डीएम
छट घाट पर जाते हैं तो कोरोना को लेकर बरतें सावधानी : डीएम

छपरा : लोकआस्था का महापर्व छठ व्रत घर में ही करे, अगर श्रद्धालु छठ घाट पर जाते है तो कोविड-19 को लेकर सावधानी बरते। नदी में स्नान न करे। शारीरिक दूरी का पालन करे। महापर्व छठ को ले जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। यह बातें बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कोरोना काल में हो रहे छठ को ले कोविड गाइडलाइंस का अधिक से अधिक पालन करने का अनुरोध किया। नदी घाट पर 60 वर्ष से अधिक व छोटे बच्चों को न ले जाए छठ पर्व में कोरोना को ले 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व दस साल से कम उम्र के छोटे बच्चों को नदी व सरोवर घाट पर नहीं ले जाने का आग्रह किया गया है। डीएम ने बातया कि जिले के सभी प्रखंडों के अधिकारियों को भी ड्यूटी के प्रति सावधान रहने को कहा गया है। छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए समुचित संख्या में एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। जहां एनडीआरएफ की टीम नहीं है वहां पर्याप्त संख्या में गोताखोरों को लगाया गया है। सीओ- बीडीओ से नदी तटों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने को कहा गया है। वहीं थानाध्यक्ष को खतरनाक घोषित किए गए घाटों पर जाने से लोगों को मना करने का निर्देश दिया गया है। यातायात व्यवस्था पर रहेगी विशेष नजर एसपी सूरत सायली सावलाराम ने कहा श्रद्धालुओं को नदी तट पर जाने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए यातायात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निजी वाहनों को छठ घाट पर ले जाने की मनाही की गई है। संबंधित थानाध्यक्ष से कहा गया है कि वे जाम स्थल को चिन्हित कर पहले से ही सुरक्षाबलों की तैनाती कर दें ताकि समय से श्रद्धालु घाट पर पहुंच सके। श्रद्धालुओं को लौटते समय शाम में भी जाम का सामना न पड़े इसके लिए भी सतर्क रहने को कहा गया है। अस्पतालों में चिकित्सक व कर्मी तैनात : डीएम ने छठ पूजा को देखते हुए सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। केंद्रों पर दवा का भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया है। सिविल सर्जन से भी स्वास्थ केंद्रों के मॉनिटरिग करने का आदेश दिया गया है। छठ पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर अलग से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश जारी किया गया है ।सोशल साइट पर भी प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के दौरान अक्सर डूबने की घटनाएं होती है। छोटे-छोटे बच्चे गलती से गहरे पानी में चले जाते हैं। ऐसे में अभिभावकों को यह जिम्मेवारी बनती है कि वह अपने बच्चों को नदी या सरोवर के पानी में नहीं जाने दे। संवाददाता सम्मेलन में एडीएम डॉ गगन, एसडीओ अरुण कुमार सिंह,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ,सीएस माधवेश्वर झा आदि मौजूद थे। इनसेट : डीएम -एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण फोटो 18 सीपीआर 9, 10

loksabha election banner

-छठ घाटों पर पूरी चौकसी का डीएम ने दिया निर्देश जासं, छपरा : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अघीक्षक धूरत सायली संवालराम ने शहर के राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, साहेबगंज सोनार पट्टी घाट, डोरीगंज के बंगाली बाबा आदि नदी घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, नदी में गोताखोर की तैनाती की जानकारी ली। डीएम ने घाट पर पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य सड़क से लेकर घाट तक रास्ता ठीक करने, प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की काई दिक्कत न हो। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, मौजूद थे। इनसेट : खतरनाक घाट व संवेदनशील घाटों पर रखे चौकसी जासं, छपरा : छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने खतरनाक घाट, संवेदशील घाट एवं रेलवे नदी के पास के घाटों पर एसडीओ, बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने स्तर से खतरनाक घाट एवं संवेदनशील घाट की स्थल जांच कर वहां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहां सुरक्षात्मक एहतियात अविलंब करें। इनसेट : कौन सा घाट खतरनाक व संवेदनशील है : थाना - खतरनाक /संवेदनशीनल घाट - रेलवे स्टेशन के समीप घाट नगर - रावल टोला घाट, रौजा घाट, साहेबगंज घाट, सोनारपट्टी घाट - राजेंद्र पोखर, रेलवे लाइन व रेलवे ढ़ाला

मुफस्सिल - खलपुरा घाट, बसती गांव पोखर घाट - ----- भगवान बाजार - नवीगंज घाट, ब्रम्हपुर घाट, दौलतगंज घाट - ------ रिविलगंज - नाथ बाबा घाट,रिविलगंज घाट, सेमरिया घाट - ------ मांझी - राम घाट,मांझी चही, डुमाई गढ़ घाट - ----- पानापुर - बडवासहिया घाट, सारंगपुर घाट, पृथ्वीपुर घाट, मथुरापुर घाट, सरौजा, भगवानपुर - ------ अमनौर - माही नदी, परसोनी नदी घाट - ----- जनता बाजार - ढ़ोढ़ स्थान मंदिर के पास हरपुर कोठी घाट - ----- परसा - बनकेरवा, परसौना, बलिगांव, लोहिया नदी घाट - ----- सोनपुर - सबलपुर, काली घाट,पुराना गंडक पुल,नया पुल गंडक नदी, पहलेजा, परमानंदपुर, खरिका, छितरचक्र, मौनाख् दुधैला, शिकारपुर, गोला बाजार, साहपुर, पहाड़ीचक, नौलखा मंदिर घाट - ---- नया गांव - कल्लू घाट, डोमना, बाजितपुर घाट - ----- दरियापुर - शीतलपुर कोटी, हरवा,नगरपाल, जितवारपुर, ब्रावे घाट - ------ दिघवारा - ईशोपुर, ईशुपुर, बगही, आमी मंदिर घाट - ------ अवतार नगर - गोरायापुर, मथुरापुर, नरांव सूर्य मंदिर घाट - ----- डोरीगंज - रहरिया, मेला घाट, बंगाली घाट, तिवारी घाट, ख्वासपुर घाट - ------ अंकिलपुर - पन्नापुर घाट, नासरीगंज, काशिमचक्र घाट - ----- मढ़ौरा - डाबर नदी घाट, गढ़देवी घाट - ----- तरैया - खदरा नदी घाट, मूरलीपुर घाट - ------ गड़खा - कैशाल आश्रम नदी घाट, श्रीपाल बसंत घाट - ----- भेल्दी - मल्लाही नदी घाट - ------- डेरनी - खानपुर घाट - --------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.