Move to Jagran APP

सड़क हादसे में बच्ची समेत चार लोगों की मौत

सारण। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक बच्ची एवं एक महिला समेत कुल च

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 06:00 PM (IST)
सड़क हादसे में बच्ची समेत चार लोगों की मौत
सड़क हादसे में बच्ची समेत चार लोगों की मौत

सारण। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक बच्ची एवं एक महिला समेत कुल चार लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की सुबह रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान एनएच पर टेकनिवास बाजार के समीप कुहासे के कारण एक स्कॉर्पियो एवं बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में स्कॉर्पियो चालक की मौत मौके पर हो गई। वहीं बोलेरो पर सवार कुछ लोग चुटहिल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। शव की शिनाख्त आरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोठहुला गांव निवासी शिव पारसनाथ सिंह के 23 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई, जबकि घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं दूसरी घटना नयागांव थाना अंतर्गत बाजार के पूर्वी छोर पर हुई है। यहां अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके पर हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हासिलपुर गांव निवासी विगन साह के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई। दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग निकलने में सफल रहा। सूचना मिलते ही नयागांव थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान मृतक के स्वजनों को इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं सोमवार की रात्रि में एक बच्ची एवं एक महिला की मौत सड़क हादसे में हुई है। परसा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित शिव मंदिर के समीप एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची की मौत मौके पर हो गई। मृत बच्ची स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह की सात वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी बताई जाती है। दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग निकलने में सफल रहा। वही चौथी घटना में मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव के समीप मुख्य पथ पर टेंपो की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी मौत देर रात स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई। मृतका स्थानीय थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव निवासी स्वर्गीय राम प्रवेश सिंह की 70 वर्षीय पत्नी कौशल्या कुंवर बताई गई है। सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह चारों शवों का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उनके परिजनों को सौंपा गया है। स्कॉर्पियो से भागने के क्रम में हुआ हादसा

loksabha election banner

संसू, रिविलगंज : आरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव निवासी शिव पारस नाथ सिंह के 23 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत रिविलगंज में स्कॉर्पियो दुर्घटना में हो गई। सूचना मिलने र पहुंचे स्वजनों ने बताया कि वह बीते दिन स्कॉर्पियो से आरा लौट रहा था तभी मेथवलिया गांव के समीप एक दुर्घटना के बाद वहां के स्थानीय निवासी एक युवक ने उसके स्कॉर्पियो की चाबी छीन ली थी। वे लोग उससे रुपये की मांग कर रहे थे। इसी बीच नीरज स्कॉर्पियो लेकर चला तो उसने फिर से पीछा किया। इसी क्रम में वह अपना नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हो गई। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में बयान दर्ज नहीं हो सका था।

रेलिग तोड़ टैंकर गिरा नदी में,चालक अंदर फंसा

संसू, तरैया(सारण) : थाना क्षेत्र के गंडार गांव स्टेट हाईवे पर स्थित मनिया पुल की रैलिग तोड़ एक डीजल से भरा टैंकर मंगलवार की सुबह नदी में गिर गया, जहां एक चिकित्सक व उपचालक ने नदी में कूदकर जान बचा ली। वहीं समाचार प्रेषण तक चालक टैंकर में फंसा हुआ है,जिसे निकालने के लिए बचाव व राहत कार्य जारी है। चालक परसा थाना के परसौना गांव के अनिल कुमार व उपचालक मुजफ्फरपुर जिले के चैनपुर बंगरा गांव के रसीद आलम है। तरैया से इसुआपुर जा रहे चिकित्सकों ने उपचालक की बचाई जान

डॉ तरुण कुमार,डॉ वकील व रंजन कुमार यादव किसी निजी कार्य से स्कॉर्पियो से इसुआपुर जा रहे थे। वे देखें कि एक टैंकर रैलिग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। फिर रुक कर एक चिकित्सक ने मानवता का परिचय देते हुए नदी में छलांग लगा दिया और डूबते हुए उपचालक को रस्सी के सहारे तीनों ने मिलकर पानी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रेफरल अस्पताल तरैया में पहुंचाया, जहां वह इलाजरत है। उपचालक ने बताया अनियंत्रित होकर नदी में गिरा टैंकर

उपचालक ने बताया कि मुजफ्फरपुर से सिवान टैंकर जा रहा था तो पुल के पास सड़क क्षतिग्रस्त था। तब तक विपरीत दिशा से एक पीकअप आ गया। उसी को बचाने में टैंकर अनियंत्रित हो गया और रेलिग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। जब हम डूबने लगे तो लोगों ने बचाया। वही चालक अंदर फंसा हुआ है। टैंकर का आगे का भाग पानी के अंदर धंसा है। जिससे चालक की मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि टैंकर को किरान से बाहर निकाला जा रहा है।उसके बाद आगे की कर्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.