जासं, छपरा : सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के तत्वावधान में महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं महासचिव छठीलाल प्रसाद के नेतृत्व में छपरा शहर के गुदरी बा•ार में मास्क वितरण किया। रिक्शा चालकों ,मोटरसाइकिल चालकों, ठेला चालकों, सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकानदारों, मिठाई, नाश्ता, चाय बेचने वालों, कपड़ा दुकानदारों, सोना चांदी वाले दुकानदारों तथा बाजार में आए तमाम पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को मास्क देकर उन्हें इसे लगाने की अपील की गई। कहा गया कि वे स्वयं मास्क पहनें, अपने परिवारजनों तथा अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मास्क पहनने की सलाह दें। महासभा के द्वारा करीब तीन हजार मास्क वितरण का कार्य गुदरी बाजार के लोगों के बीच किया गया। इस कार्यक्रम में अजय प्रसाद, राम नारायण साह, ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी, जयचंद प्रसाद, शीलानाथ साह, उपेंद्र कुमार, अर्जुन यादव, मुल्तान अली, अनिल कुमार आदि शामिल थे।
सारण में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!