Move to Jagran APP

बीपीएससी की संयुक्त लिखित परीक्षा 27 दिसंबर को

बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 27 दिसंबर 20 को होगी। जिसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग पटना के संयुक्त सचिव -सह - परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें बीपीएससी के 66वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 10:53 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 10:53 PM (IST)
बीपीएससी की संयुक्त लिखित परीक्षा 27 दिसंबर को

सारण। बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 27 दिसंबर 20 को होगी। जिसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के संयुक्त सचिव -सह - परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें बीपीएससी के 66वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। कोविड को लेकर एक बेंच पर बैठाए जाएंगे दो परीक्षार्थी

loksabha election banner

एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने एवं शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए दो गज की दूरी पर बेंच- डेस्क लगाने का निर्देश दिया है। जिसको ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने शहर में 34 परीक्षा केंद्र बनाया है। परीक्षा में 12 हजार छह परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे अपराह्न तक होगी। मास्क पहनकर आना होगा, होगी थर्मल स्क्रीनिग :

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहना होगा। उसके साथ ही परीक्षा हॉल में किसी प्रकार के इलेक्टॉनिक गजट, मोबाइल लेकर आने पर पूरी तरह से रोक है। परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरा , जैमर लगाया जाएगा उसके साथ ही परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। उसके बाद ही हॉल में प्रवेश कराया जाएगा। इनसेट :

इन केंद्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा :

परीक्षा केंद्र - परीक्षार्थी की संख्या

जिला स्कूल, छपरा - 350

साधुलाल पृथ्वीचंद्र प्लस टू स्कूल, छपरा -200

राजेंद्र कॉलेज, छपरा - 700

राजेंद्र कॉलेजिएट, छपरा - 600

गांधी उच्च विद्यारलय सह इंटर कॉलेज, दौलतगंज, छपरा - 400

एलएनबी उच्च विद्यालय, छपरा - 404

राजूपत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, छपरा - 500

बी. सेमिनरी, छपरा - 528

ब्रजकिशोर किडर गार्डेन, स्कूल - 488

मिश्री लाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, छपरा - 204

अब्दुल क्यूम अंसारी, उच्च विद्यालय, छपरा -400

गंगा सिंह कॉलेज, छपरा - 460

सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चॉदमारी, छपरा -600

शंकर दयाल सिंह कॉलेज, छपरा -403

जगलाल चौधरी कॉलेज, ब्रह्मपुर, छपरा - 200

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा - 514

न्यू एएनडी हाई स्कूल, भाखारी ठाकुर चौक, छपरा - 200

जयप्रकाश महिला कॉलेज, छपरा - 225

सारण एकेडमी उ.वि. छपरा - 452

राम जयपाल कॉलेज, छपरा -390

लोक मान्य उ.वि. छपरा - 350

जनक यादव बालिका उ.वि.कटरा, छपरा - 420

आरएन सिंह इवनिग कॉलेज,कटरा, छपरा - 906

जगलाल राय कॉलेज, रौजा, छपरा - 624

सेंट्रल पब्लिक स्कूल, घोष कॉलोनी, छपरा - 868

तपेश्वर सिंह कॉलेज, छपरा - 320

जगदम कॉलेज, छपरा -300


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.