जागरण संवाददाता, छपरा : सारण और महाराजगंज में मतदान हो जाने के बाद अब 23 मई को होने वाले मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जिला प्रशासन गणनाकर्मियों का डाटाबेस तैयार करने में जुट गया है।
स्थानीय लोकनायक जयप्रकाश इंजीनियरिग संस्थान में मतों की गिनती होनी है। इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना केंद्र पर अतिरिक्त बंदोबस्त करने की तैयारी की जा रही है। मालूम हो कि मतगणना की तिथि 23 मई तक जेठ की गर्मी चरम पर रहेगी। इसके लिए गणना केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के नेतृत्व में मेडिकल टीम तैनात की जा रही है। इसमें पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ व कर्मी आवश्यक दवाओं के साथ मुस्तैद रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति के लिए मतगणना भवन में अलग से दो कमरे सुरक्षित रखे जाएंगे।
बताया गया कि मतगणना भवन के दोनों फ्लोर पर शुद्ध पेयजल के लिए आरओ मशीन लगाई जा रही है। इसके लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को गणना केंद्र पर विद्युत आपूर्ति दुरूस्त कर वायरिग शीघ्र पूरा करा लेने को कहा गया है। साथ ही जरूरी खपत के अनुसार यहां दो अतिरिक्त साइलेंट जेनरेटर की व्यवस्था कर लेने की जिम्मेवारी दी गई है। गणना कार्य में तैनात कर्मियों की सहूलियत और सुविधा के ख्याल से यहां कूलर और पंखे भी लगाए जाएंगे।
यहां सारण और महाराजगंज लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए अलग-अलग कमरे आवंटित किया गया है। बीच डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं एसपी हरकिशोर राय ने वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वरीय अधिकारियों को केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र पूरा करा लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि गणना केंद्र पर पर्याप्त रोशनी, हवा, पंखा, पेयजल, शौचालय एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की कोई समस्या पैदा नहीं हो।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।