Move to Jagran APP

कन्या भ्रूण हत्या रोकने को घर-घर जाकर जागरूक करेगा स्वास्थ्य विभाग

कन्या भ्रूण हत्या रोकते हुए बालिका शिशु को संरक्षण प्रदान करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 11:59 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 11:59 PM (IST)
कन्या भ्रूण हत्या रोकने को घर-घर जाकर जागरूक करेगा स्वास्थ्य विभाग
कन्या भ्रूण हत्या रोकने को घर-घर जाकर जागरूक करेगा स्वास्थ्य विभाग

समस्तीपुर । कन्या भ्रूण हत्या रोकते हुए बालिका शिशु को संरक्षण प्रदान करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी। इसमें बालिका को शिक्षित करते हुए सशक्त करने और उसे स्वस्थ रखने हेतु मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना संचालित हो रही है। इस योजना को जनमानस के मध्य, घर-घर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जागरूकता रथ चलाया जाएगा। जिले में 22 फरवरी से 3 मार्च तक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रचार प्रसार करेंगे। सिविल सर्जन डॉ. विवेकानंद झा ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश जारी किया है। जागरूकता रथ को जिला स्तर पर तैयार रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण करेंगी। रथ के सफल संचालन हेतु प्रत्येक प्रखंड में नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को नामित किया गया है। जिला स्तर पर कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी जिला योजना समन्वयक डॉ. आदित्य नाथ झा को बनाया गया है। फिल्म दिखाकर आमजनों को किया जाएगा जागरूक

loksabha election banner

जागरूकता रथ में एक चालक और एक सहायक होंगे। रथ प्रचार-प्रसार सामग्रियों से युक्त होगा। जिसमें योजना से संबंधित ¨जगल, फिल्म, वीडियो और डॉक्यूमेंट्री फिल्म आमजनों में प्रदर्शित की जाएगी। गांव में भ्रमण के दौरान आमजन के बीच योजना की जानकारी से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया जाएगा। जागरूकता रथ प्रत्येक दिन चार से पांच पंचायतों में भ्रमण करेंगी। 20 प्रखंड के 58 पंचायतों के लोग होंगे जागरूक

समस्तीपुर प्रखंड के रघुनाथपुर बेला, धरमपुर, रहीमपुर रुदौली, कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत रतवारा, चकमेहसी, सैदपुर, पूसा प्रखंड के वैनी, दिघरा, क्वारी, ताजपुर प्रखंड में बाघी, रहीमाबाद, शाहपुर बघौनी, मोरवा प्रखंड के सारगपुर, मरीची, वाजितपुर करनैल, वारिसनगर प्रखंड के लखनपट्टी, डरसूर, कुसैया, खानपुर प्रखंड के सिवै¨सगपुर, रेबड़ा, जहांगीरपुर, शिवाजीनगर प्रखंड के करियन, जाखर धरमपुर, शंकरपुर, ¨सघिया प्रखंड के कुंडल, लिलहौल, लगमा, रोसड़ा प्रखंड के भिरहा, जहांगीरपुर, भरवारी, हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा, देवरा, मौजी, बिथान लादकपसिया, बेलसंडी, सलहाचंदन, विभूतिपुर के मुस्तफापुर, महथी, आलमपुर, दल¨सहसराय के केवटा, नवादा, बंधारा, उजियारपुर के चांदचौर, बेलारी, नाजिरपुर, सरायरंजन के नौवाचक, विशंभरपुर एलौथ, नरघोघी, विद्यापतिनगर के मरवा गोपालपुर, गढ़सिसई, मनियारपुर, मोहिउद्दीनगर के सिवै¨सगपुर, राजाजान, मदुदाबाद, पटोरी प्रखंड के उत्तरी धमौन, ईनायतपुर, चकसलेमपुर, मोहनपुर के जलालपुर, जौनापुर, डुमरी शामिल है। इन्हें नामित किया गया प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी

अभियान की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक केसरी कुमार ¨सह, दल¨सहसराय के प्रभात प्रसून, पूसा के अरुण कुमार, ताजपुर के अंजनी नंदन, मोरवा के फजले रब, समस्तीपुर की प्रीति, वारिसनगर के रंजीत कुमार, खानपुर के मो. अमानुल्लाह, शिवाजीनगर के राकेश रंजन, ¨सघिया के अर्जुन कुमार राय, रोसड़ा के चंदन कुमार ¨सह, हसनपुर के मो. वहाब आलम, बिथान के विनय कुमार, विभूतिपुर के संजय कुमार, उजियारपुर के आनंद गौतम, सरयरंजन के अनिल कुमार राय, विद्यापतिनगर के मुकुंद मयंक, मोहिउद्दीनगर के धीरेंद्र कुमार, पटोरी के फिरदौस आलम, मोहनपुर के आदित्य मणि शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.