Move to Jagran APP

रोसड़ा, बेगूसराय और दरभंगा में चल रहा घायलों का इलाज

यूआर कॉलेज रोसड़ा से मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं एवं अभिभावकों से भरी बोलेरो को बस ने जबरदस्त ठोकर मार दी थी। इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। मृतकों के शव को देर रात खोदावंदपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 12:39 AM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 12:39 AM (IST)
रोसड़ा, बेगूसराय और दरभंगा में चल रहा घायलों का इलाज

समस्तीपुर । यूआर कॉलेज रोसड़ा से मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं एवं अभिभावकों से भरी बोलेरो को बस ने जबरदस्त ठोकर मार दी थी। इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। मृतकों के शव को देर रात खोदावंदपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। वहीं घायलों का इलाज रोसड़ा, दरभंगा और बेगूसराय में चल रहा है। दुर्घटना में मरने वाले एवं घायल बिथान थाना क्षेत्र के उजान गांव के रहने वाले हैं। जबकि एक खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के गाजीघाट खंभा गांव के निवासी हैं। घटना के बाद से गांव के लोग शोक में डूबे हैं, वही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से कर रहे हैं।

loksabha election banner

बता दें कि बिथान थाना क्षेत्र के उजान गांव की बच्चियां मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए रोसड़ा स्थित यूआर कॉलेज गई थी। परीक्षा देकर बोलेरो से अपने घर लौटने के क्रम में करीब सात बजे शाम में बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एचएच 55 जीरो माइल के पास अनियंत्रित बस की चपेट में आ गए। बस एवं बोलेरो के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बोलेरो पर सवार चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। मरने वालों में उजान गांव की 50 वर्षीया मुस्तरी खातून पति जमशेद अंसारी, 41 वर्षीया तारा देवी पति लक्ष्मण राम, 16 वर्षीया उजाला कुमारी पिता चमरू राय एवं 16 वर्षीया लक्ष्मी कुमारी पिता तलतल राय शामिल हैं। वही घायलों में अंजली कुमारी पिता रोहित राय, मनोज कुमार सिंह पिता राजकुमार सिंह, वंदना कुमारी पिता लक्ष्मण राम, लक्ष्मी कुमारी पिता निरश राम, पिकी कुमारी पिता रामजतन राम, ज्योति कुमारी पिता चंदन साह, ललित कुमार राम पिता दामोदर राम एवं खगरिया जिले के अलौली थाना क्षेत्र गाजीघाट शुम्भा निवासी रामउदगार राय का पुत्र सुजीत कुमार शामिल है। सभी घायलों का इलाज रोसड़ा, दरभंगा और बेगूसराय में चल रहा है। इसमें कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

---------------------------

बेटी नगमा को परीक्षा दिलाकर लौट रही थी मुस्तरी

रोसड़ा में रहकर परीक्षा दे रही अपनी बेटी नगमा को परीक्षा दिलाने के बाद वह मुस्तरी अपने घर लौट रही थी। लेकिन कहां पता था कि उसका यह आखिरी दिन है। जिस बेटी को वह परीक्षा दिलाकर लौट रही है, उससे उसे अब कभी भेंट नहीं होगा। उसकी मौत से परिवार के लोग सदम हैं। मुस्तरी खातुन उजान पंचायत के वार्ड नंबर-6 की रहने वाली है। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी लक्ष्मी

दुर्घटना में तलतल राय की पुत्री लक्ष्मी कुमारी की भी मौत हुई है। तलतल राय दोनों हाथ और पैर से दिव्यांग हैं। लक्ष्मी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उससे दोनों भाई बड़े हैं। सबसे छोटी होने के कारण परिवार के लोग उससे काफी प्यार करते थे। अब उसके दुर्घटना में मृत्यु के बाद दोनों भाइयों की कलाई पर कौन राखी बांधेगा। यह सोंचकर दोनों भाई के आंखों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा था। उजाला की मौत से परिवार में मातम

उजान वार्ड-9 निवासी उजाला कुमारी चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी। वह तीन बहन और एक भाई थी। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि उसका पिता दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। वह काफी मेधावी छात्रा थी। तारा और मुस्तरी खातुन थी सहेली

बताया जाता है दुर्घटना में जान गंवाने वाली तारा देवी और मुस्तरी खातुन दोनों अच्छी सहेली थी। दोनों अपने बेटियों को परीक्षा दिलाने के लिए रोसड़ा गई हुई थी। मुस्तरी खातुन की बेटी नगमा रोसड़ा में ही रह गई। जबकि तारा देवी अपनी बेटी वंदना कुमारी और मुस्तरी खातुन के साथ घर लौट रही थी। इस घटना में दोनों सहेली की मौत हो गई। जबकि तारा देवी की पुत्री वंदना कुमारी गंभीर रुप से जख्मी है और उसे पटना रेफर कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.