Move to Jagran APP

समस्तीपुर मंडल के आरपीएफ जवानों की वर्दी पर लगेंगे कैमरे

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत आरपीएफ जवानों की वर्दी पर अब कैमरे लगेंगे। इसको लेकर विभागीय स्तर पर खरीदारी को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 May 2019 10:31 PM (IST)Updated: Fri, 17 May 2019 10:31 PM (IST)
समस्तीपुर मंडल के आरपीएफ जवानों की वर्दी पर लगेंगे कैमरे
समस्तीपुर मंडल के आरपीएफ जवानों की वर्दी पर लगेंगे कैमरे

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत आरपीएफ जवानों की वर्दी पर अब कैमरे लगेंगे। इसको लेकर विभागीय स्तर पर खरीदारी को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। स्कॉट पार्टी को नई सुविधा से लैस करने के बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ जाएगी। आमतौर पर ट्रेनों में कभी सीट को लेकर तो कभी कुछ और कारणों से विवाद होते रहते हैं। आरपीएफ बीच बचाव की कोशिश करता है, तो उन पर आरोप लगते हैं। बदसलूकी की शिकायत पर यदि जांच होती तो जवान अपना पक्ष तो रखता पर साक्ष्य के अभाव में उस पर कार्रवाई की गाज गिर जाती है। इसके अलावा यात्रियों के बीच विवाद का डिटेल भी पुख्ता सबूत के साथ पेश नहीं कर पाते थे। इस दौरान जांच भी अधूरी रह जाती थी। इन सभी कमियों को इन कैमरों के माध्यम से पूरी की जा सकती है। चरणबद्ध तरीके से लगेंगे कैमरे

loksabha election banner

ट्रेनों में जहरखुरानी एवं अन्य अपराध को रोकने के लिए आरपीएफ जवानों की वर्दी पर कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड स्तर पर इसकी रूपरेखा तय कर ली गई है। रेलवे में आरपीएफ जवानों की वर्दी पर चरणबद्ध तरीके से कैमरे लगाए जाएंगे। पहले चरण में ट्रेनों में गश्त लगाने वाले जवानों की वर्दी पर कैमरे लगाए जाएंगे। उनके कैमरे में रिकार्ड होने वाले फुटेज से संबंधित स्टेशन और मंडलीय कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। इस दौरान उन रूटों पर विशेष निगरानी बरती जाएगी, जहां जहरखुरानी और अन्य आपराधिक वारदातें ज्यादा होती हैं। आठ घंटे की रिकॉर्डिंग वाला होगा कैमरा

आठ घंटे रिकार्डिंग क्षमता वाले इस कैमरों को आरपीएफ के जवानों की वर्दी पर लगाया जाएगा। इतना ही नहीं जैसे ही वह ट्रेन में गश्ती शुरू करेगा, कैमरे के ऑन का बटन दबा देगा। इसके बाद जितनी देर तक वह ड्यूटी में रहेगा ऑटोमेटिक इसके जरिए रिकार्डिंग होती रहेगी। रिकार्डिंग के साथ-साथ इस कैमरे की खासियत यह भी है कि वॉयस और तस्वीर भी कैद हो जाएगी। ड्यूटी के दौरान वह कैमरा बंद नहीं कर सकता है। क्योंकि ऐसा करने पर उसे अफसरों को जवाब देना पड़ेगा। अभी कैमरा ट्रॉयल पर रखा जाएगा। सुरक्षा विभाग इसके माध्यम से यह परख करना चाहता है कि यह उपाय कितना कारगर साबित हो सकता है। बेहतर रिस्पांस मिलने के बाद कैमरों की खरीदी की जाएगी। 138 कैमरे की होनी है खरीददारी

समस्तीपुर रेल मंडल में फिलहाल 138 कैमरे की खरीददारी होगी। इसमें ट्रेन स्कॉट ड्यूटी के लिए 54, प्लेटफॉर्म ड्यूटी के लिए 60 और 182 हेल्पलाइन ड्यूटी के लिए 24 कैमरे की खरीददारी होगी। फिलहाल प्रथम चरण में 40 कैमरे खरीदी जाएगी। जिससे ट्रायल के रूप में कार्य लिया जाएगा। वर्जन

फोटो फाइल नंबर : 17 एसएएम 15

समस्तीपुर रेल मंडल में सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और अधिक दुरुस्त किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म ड्यूटी, ट्रेन स्कॉट ड्यूटी और हेल्पलाइन की शिकायत पर ड्यूटी करने वाले आरपीएफ जवानों की वर्दी पर कैमरे लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य ट्रेनों में अपराध रोकना और जवानों पर लगने वाले संवेदनहीनता के आरोपों का साक्ष्य इकट्ठा करना है। साथ ही ट्रेनों में कौन आया और गया, इसकी भी निगरानी हो सकेगी। जिससे ड्यूटी के दौरान आसानी से रिकार्डिंग हो सकेगी।

अंशुमान त्रिपाठी,

मंडल सुरक्षा आयुक्त,

पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.