Move to Jagran APP

राजा हेमंत घर गौरी जनम लेल, शिव लेलन अंगुली धराए

पटोरी में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विशाल और आकर्षक ढंग से शिव बरात निकाली गई। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ भूत-पिशाचों के नृत्य से माहौल एकदम शिवमय हो गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 11:00 PM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 11:00 PM (IST)
राजा हेमंत घर गौरी जनम लेल, शिव लेलन अंगुली धराए
राजा हेमंत घर गौरी जनम लेल, शिव लेलन अंगुली धराए

समस्तीपुर । पटोरी में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विशाल और आकर्षक ढंग से शिव बरात निकाली गई। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ भूत-पिशाचों के नृत्य से माहौल एकदम शिवमय हो गया। इस अवसर पर घोड़े, ऊंट के अलावे ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों पर आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। यह बरात स्थानीय जीवनी उच्च विद्यालय परिसर से निकाली गई जो थाना रोड, स्टेशन चौक, अम्बेदकर चौक, सोमवारी हाट, चंदन चौक के रास्ते पुरानी बाजार तक पहुंची। बाद में यह बरात उसी रास्ते से वापस लौट आई। उसके पश्चात शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। झांकियों में शिव-पार्वती, राम-सीता, कृष्ण-राधिका के अलावा कई अन्य देवी-देवताओं को शामिल किया गया था। साथ ही कई लोगों ने भूत, पिशाच, औघड़, राक्षस का रूप धारण कर हाथों में हड्डियां ले रखी थी। झांकियों के साथ बैंड-बाजे की धुन पर बरात में शामिल लोगों ने जमकर नाचा। भोलेनाथ की भूमिका सुमित महतो, माता पार्वती की भूमिका में आकाश कुमार, हनुमानजी की भूमिका सुबोध दास, अघोरी की भूमिका जतिन कुमार, भूत की भूमिका साहिल कुमार, अमन कुमार, रोहित कुमार ने निभाई। अन्य देवी-देवताओं की भूमिका ज्योति कुमारी, सपना कुमारी, सुजाता कुमारी आदि ने निभाई। इनके अलावा मदन दास, आनंद कुमार सिंह, मनीष दास, संजय साह, धर्म रजक, धीरज कुमार चंद्रवंशी, ब्रह्मादेव दास, मुन्ना महतो, सुरेंद्र दास, प्रीतम दास, अजय कुमार, धर्मेद्र राय, मनोज राय, मुकेश उपाध्याय आदि सक्रिय रहे।

loksabha election banner

सरायरंजन में भी शिव-पार्वती विवाह की झांकी

सरायरंजन, संस: महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से शिव-पार्वती के विवाह की भव्य झांकी निकाली गई। इस झांकी को सीओ विजय कुमार तिवारी एवं बीडीओ गंगासागर सिंह ने फूल, माला एवं खोईछा देकर रवाना किया। झांकी में शिव पार्वती के साथ-साथ भूत बेताल का रूप धरे दर्जनों कलाकार शामिल थे। शिव पार्वती की बरात सरायरंजन बाजार से निकलकर पतैली, रामचंद्रपुर, नरघोघी, खजूरी, मानिकपुर होते हुए भूसनी मठ स्थित महादेव मंदिर के प्रांगण में जुलूस को संपन्न किया गया। शिव के रूप में संजू साजना, पार्वती के रूप में मधु सावन की भूमिका को लोगों ने काफी सराहा। इस झांकी के आयोजन में ममता कुमारी, बबीता कुमारी, अजीत कुमार झा, नवीन कुमार ठाकुर, डॉ. राकेश कुमार, मोहम्मद आसिफ रिजवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे। लगमा स्थित शिव मंदिर से ठाकुरबारी होते हुए घोड़ा, हाथी के साथ गांव का भ्रमण करते शिव पार्वती की बारात निकाली गई। इस आयोजन में विजय कुमार राय, गौतम चंद्रमौली, मुकुल कुमार, कुंदन कुमार, सुजीत कुमार, धीरज कुमार, धनंजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण सक्रिय सहयोग निभा रहे थे।

ताजपुर में भी निकली शिव बरात

ताजपुर,संस :महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बरात की झांकी को फतेहपुरवाला पंचायत भवन परिसर से विधायक रणविजय साहू, एपवा जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह आदि ने रवाना किया। लक्षण सिंह के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बरात निकली। झांकी गाजे- बाजे के साथ नाचते, गाते झूमते हुए फतेहपुर वाला पंचायत के विभिन्न गांव होते हुए लसकारा पहुंची।। शोभा यात्रा मोरवा उत्तरी पंचायत के मोरवा बाजार होते हुए शिव बरात खुदनेश्वर धाम पहुंचते ही भक्तिमय नारों से गूंज उठा। मौके पर दिलीप कुमार चौधरी, विष्णुदेव सिंह, डॉ जितेंद्र प्रसाद सिंह, वीरचंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार सिंह, बलराम सिंह, लक्ष्मण सिंह, डॉ उदय सिंह, सुरेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

मोहनपुर के शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब

मोहनपुर, संस : शिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के समस्त शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का पूजन और जलाभिषेक करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सर्वप्रथम श्रद्धालुओं ने गंगा के सरारी, हरदासपुर, रसलपुर,बघड़ा, डुमरी, जौनापुर व मटिऔर घाटों पर स्नान कर पात्रों में गंगा जल भरे। गंगाजल से भरे पात्रों को लेकर सबके सब ने अपने निकटवर्ती शिवालयों में जाकर शिवलिग पर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक करने के लिए सरारी, मोहनपुर मुक्तिधाम, रसलपुर का बाबा बालनाथ मठ व मंगलानाथ मंदिर, बेरी, जौनापुर, मटिऔर, जलालपुर, बघड़ा, डुमरी, दशहरा आदि शिवालयों में दिनभर भक्तों ताता लगा रहा। इस अवसर पर जलालपुर, मोहनपुर के शिव मंदिर में अंखड नामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया है। वहीं बघड़ा शिव मंदिर से शिव बरात निकालकर क्षेत्र में परिभ्रमण कराया गया। शिवेश्वर स्थान मंदिर में शिवलिग की हुई स्थापना

वारिसनगर,संस : प्रखंड की रोहुआ पूर्वी पंचायत के शिवनगर ( लड़ुआरा ) गांव स्थित श्री श्री 108 शिवेश्वर स्थान मंदिर मे गुरुवार को शिवलिग की स्थापना की गई । इसकी स्थापना आचार्य गोपाल जी तथा पंडित चंदन कुमार, रंजीत मिश्र, मुरारी कुमार, अभय कुमार झा, संकल्प कर्ता नरेश मांझी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया । इससे पूर्व शिवलिग को शिवगणों के साथ पूरे पंचायत का परिभ्रमण कराया गया। मौके पर बैद्यनाथ मांझी, मिथलेश मांझी, रामविलास मांझी, विपिन मांझी, जीवन मांझी, शत्रुघ्न मांझी, गणेश मांझी, धर्मेद्र मांझी आदि मौजूद रहे । शिवलिग स्थापित होने के गंगाजल से अभिषेक पश्चात लोगों ने जलाभिषेक किया। इधर, रोहुआ पश्चिमी पंचायत के कानगोई टोले स्थित केदारनाथ महादेव मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के अवसर पर कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। मंदिर परिसर में कलश मे गंगा जल भरकर रोहुआ सलाई फैक्टरी चौक, गुदरी बाजार प्रखंड मुख्यालय चौक से गुजरकर प्रखंड मुख्यालय परिसर, हनुमान मंदिर के पास से होते हुए पुन: उक्त मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार पंडित आचार्य प्रवीण ठाकुर ने कराया। साथ ही पंचगामा शिव मंदिर, गोही स्थित बाबा मुकेश्वर नाथ, बरियारपुर, रोहुआ, गोही, मथुरापुर, मन्नीपुर, मोहिउद्दीनपुर, छतनेश्वर, रघुनाथपुर, किशनपुर, नकटा, सतमलपुर,डरसुर सहित विभिन्न शिवालयों मे सुबह से भक्तों की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ी रही। दूधिया लाइट व रंग बिरंगे झालर से मंदिर को सजाया गया है। कहीं-कहीं मेले को लेकर दुकानें भी लगाई गई हैं।

हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा इलाका

हसनपुर,संस : महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोले शिव के जयकारों की गूंज से पूरे इलाका गुरुवार को गूंजता रहा। भोले शंकर के मंदिरों में शिव भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ उनके प्रति अगाध श्रद्धा व भक्ति को प्रतिबिंबत कर रही थी। करेह नदी के तट के निकट बसा पटसा गांव में नवनिर्मित सर्वेश्वर धाम मंदिर में धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक विधि विधान से शिवलिग, मां पार्वती, कार्तिकेय, नंदी आदि भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई। वहीं मंगलगढ़ टीला स्थित अत्यंत प्राचीन शिव मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं और कावंरियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। बेल पत्र, अक्षत, पुष्प, भांग, धतूरा, गन्ना की गेडी, बेर, रोली, चन्दन, अबीर गुलाल, फल, दूध, दही, शहद, मेवा, जौ की बाली, बेल, मिष्ठान, धूप दीप आदि के साथ भक्त गण हर हर महादेव एवं बम भोले के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना के उपरांत जलाभिषेक किया। हसनपुर गांव, सकरपुरा, रामपुर, शासन, शंकरपुर, आतापुर, नयानगर आदि गांवों के शिवालयों में स्थापित शिवलिग पर शिव भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक जलाभिषेक किया।पूर्व विधायक सह राजकुमार राय ने पटसा गांव स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में भी भाग लिया । बोल बम के जयकारों से गूंजा खुदनेश्वर धाम

मोरवा,संस : महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा खुदनेश्वर धाम बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव एवं बाबा खुदनेश्वर के जयकारे गूंजने लगे। ताजपुर थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा, मनोज कुमार झा, विजय कुमार लाल,सुशील कुमार वर्मा, महेश झा, रमेश झा, जगदीश झा, प्रसन्न कुमार झा, चंदन भारती, चंदन कुमार, अमित कुमार झा, विभूति नाथ झा, गंगा प्रसाद मिश्र शिवगण समिति के एक सौ से अधिक कार्यकर्ता भीड़ नियंत्रण में जुटे थे। दूसरी ओर शिव बरात की झांकी भी निकाली गई। भगवान शिव के साथ भूत, पिशाच, बैल, जानवर, राक्षस आदि काफी संख्या में शामिल थे। यह झांकी विभिन्न क्षेत्र परिभ्रमण करते हुए खुदनेश्वर धाम पहुंची। लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में इस झांकी में डॉ दिलीप कुमार, उदय कुमार सिंह, बलराम सिंह,राजकुमार ठाकुर, रामसकल महतो, रामखेलावन सिंह, संजय सिंह, संजीव कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार सिंह, सूरज कुमार, बाल्मीकि, धीरज, जयकांत, जालिम सिंह आदि शामिल थे। जलाभिषेक को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कल्याणपुर,संस : प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा तिलकेश्वर नाथ मंदिर तीरा में मुखिया मीरा देवी, पूर्व मुखिया रंजन चौधरी सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।वही बरहेता शिवालय में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। अजना फुलहारा, बासुदेवपुर, कोलुआरा सहित अन्य स्थानों पर भी जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। कई जगहों पर शिव विवाह की झांकी भी निकाली गई।

महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया

पूसारोड,संस : महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में प्रात:काल से ही बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों का आना प्रारंभ हो गया। क्षेत्र के प्राचीन दिगंबरनाथ महादेव मंदिर को गेंदा के फूलों से सजाया गया है। यहां अष्टयाम महायज्ञ आज प्रारंभ हो गया। मंदिर के मुख्य पुजारी शंभू गिरि की अगुआई में धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं। नारायणपुर खैरी, मुजौना, कैजिया विष्णुपुर, कुबौलीराम सहित अन्य शिवालयों में भी महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। कई स्थानों पर शिव चर्चा के भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें बड़ी संख्या में शिव शिष्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.