Move to Jagran APP

दीपावली व महापर्व छठ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ का क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने विशेष गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है। यह गाड़ियां पूर्व से परिचालित हो रही विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त होगी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Nov 2020 12:35 AM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 12:35 AM (IST)
दीपावली व महापर्व छठ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

समस्तीपुर । आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ का क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने विशेष गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है। यह गाड़ियां पूर्व से परिचालित हो रही विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त होगी। दीपावली और छठ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये पूजा स्पेशल ट्रेनें समस्तीपुर होकर परिचालित होगी। पूजा स्पेशल ट्रेनें दीपावली और छठ में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का देखते हुए 10 नवंबर से 2 दिसंबर तक ट्रेनों का परिचालन होगा। इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

loksabha election banner

ट्रेन संख्या 05284 जयनगर से मनिहारी 10 से 30 नवंबर तक प्रत्येक दिन परिचालित होगी। ट्रेन संख्सा 05283 मनिहारी से जयनगर

के लिए प्रतिदिन 11 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 08181 टाटानगर से छपरा पांच से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को परिचालित होगी। वहीं ट्रेन संख्या 08182 छपरा से टाटानगर के लिए सात नवंबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 05529 सहरसा से आनंद विहार के लिए 11 से 25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व ट्रेन संख्या 05530 आनंद विहार से सहरसा के लिए 12 नवंबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित होगी।

ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा से अमृतसर के लिए 10 से 30 नवंबर तक व ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर से दरभंगा के लिए 12 नवंबर से दो दिसंबर तक प्रतिदिन परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 05531 सहरसा से अमृतसर के 15 से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार व ट्रेन संख्या 05532 अमृतसर से सहरसा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 16 से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित होगी।

इन ट्रेनों का एक-एक फेरा किया जाना है परिचालन

ट्रेन संख्या 08441 पुरी से मधुबनी, ट्रेन संख्या 06511 यशवंतपुर से जयनगर, ट्रेन संख्या 07001 सिकन्दराबाद से दरभंगा,

ट्रेन संख्या 07011 काचेगुडा से सहरसा सात नवंबर शनिवार को परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 08457 पुरी से सहरसा के लिए आठ नवंबर रविवार, ट्रेन संख्या 01151 नागपुर से दरभंगा, ट्रेन संख्या 02151 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सहरसा के लिए सोमवार,

ट्रेन संख्या 02153 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सहरसा के लिए सोमवार, ट्रेन संख्या 02157 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से समस्तीपुर के लिए सोमवार को परिचालित होंगी। ट्रेन संख्या 08459 विशाखापतनम से दरभंगा, ट्रेन संख्या 07009 हैदराबाद से दरभंगा 15 नवंबर, ट्रेन संख्या 07009 दरभंगा से हैदराबाद के लिए 15 नवंबर, ट्रेन संख्या 07003 हैदराबाद से रक्सौल के लिए 16 नवंबर, ट्रेन संख्या 02821 रांची से जयनगर के लिए 16 व 20 नवंबर, ट्रेन संख्या 02822 जयनगर से रांची के लिए 17 व 21 नवंबर, ट्रेन संख्या 02832 रांची से जयनगर के लिए 18 नवंबर, ट्रेन संख्या 02831 जयनगर से रांची के लिए 19 नवंबर, ट्रेन संख्या 02881 रांची से जयनगर के लिए 21 नवंबर, ट्रेन संख्या 07004 रक्सौल से हैदराबाद के लिए 21 नवंबर, ट्रेन संख्या 02882 जयनगर से रांची के लिए 22 नवंबर को परिचालित होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.