Move to Jagran APP

होमगार्ड बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, पहले दिन 223 अभ्यर्थी हुए शामिल

समस्तीपुर। जिले में होमगार्ड बहाली को लेकर बुधवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है। यह अवकाश के दिनों को छोड़कर 21 मई तक संचालित होगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 May 2022 11:45 PM (IST)Updated: Wed, 11 May 2022 11:45 PM (IST)
होमगार्ड बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, पहले दिन 223 अभ्यर्थी हुए शामिल
होमगार्ड बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, पहले दिन 223 अभ्यर्थी हुए शामिल

समस्तीपुर। जिले में होमगार्ड बहाली को लेकर बुधवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है। यह अवकाश के दिनों को छोड़कर 21 मई तक संचालित होगी। पहले दिन कल्याणपुर, समस्तीपुर और वारिसनगर प्रखंड के 223 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। दुधपुरा पुलिस केन्द्र में संचालित इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गई है। जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, उपविकास आयुक्त संजय कुमार कुमार काफी संख्या में वरीय अधिकारी मौजूद रहे। सुबह साढे छह बजे से ही यह परीक्षा शुरू हो जाती है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार, पटना के विज्ञापन संख्या- 02/2011 के आलोक में समस्तीपुर जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच परीक्षा शुरू की गई है। यह परीक्षा 11 से 21 मई तक संचालित होगी। 15और 16 मई को सरकारी अवकाश रहने के कारण उस दिन परीक्षा नहीं हेागी। आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद हीं उनका प्रवेश पत्र है। किसी भी परिस्थिति में दूसरा पावती निर्गत नहीं किया जा रहा है। जिन आवेदकों की प्राप्ति रसीद गुम हो गई है, वे जिला प्रशासन के आधिकारिक वेबसाईट, कार्यालय तथा निर्धारित तिथि पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे। उन सभी अभ्यर्थियों का मैन्युल सत्यापन किया जाएगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सुबह साढे छह बजे से यह परीक्षा शुरू होगी। समस्तीपुर,कल्याणपुर एवं वारिसनगर प्रखंड का 11 मई को निर्धारित था , जिसमें कुल 223 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 12 को मोरवा, ताजपुर, खानपुर एवं सरायरंजन, 13 को मोहिउद्दीननगर, मोहनपुर एवं रोसड़ा प्रखंड, 14 को हसनपुर एवं शिवाजीनगर प्रखंड के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। 17 को विभूतिपुर, सिघिया एवं पूसा प्रखंड, 18 को

बिथान, दलसिंहसराय एवं उजियारपुर प्रखंड, 19 को विद्यापतिनगर, पटोरी एवं शहरी क्षेत्र के पुरुष एवं महिलाएं भाग लेंगी। 20 एवं 21 मई को सभी प्रखंडों के छुटे हुए अभ्यर्थियों शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आयोजन स्थल पर प्रखंडवार, अनुक्रमांकवार टेबल लगाया गया है। संबंधित प्रखंडों के अभ्यर्थी अपने पावती पत्र अथवा प्रवेश पत्र के आधार पर अपने प्रखंड के लिए निर्धारित टेबल पर जिसपर उनका अनुक्रमांक का निबंधन होगा वहां पर जाएंगे। निबंधन कराने के तत्पश्चात् वे चेस्ट नम्बर आवंटन काउंटर पर जायेंगे। दौड़ में सफल उम्मीदवारों को हीं आगे की जांच प्रक्रिया एवं दक्षता परीक्षा में शामिल किया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों के सीना एवं लम्बाई जांच, ऊंची कूद, लम्बी कूद एवं गोला फेंक की जांच शामिल है। सिविल सर्जन के द्वारा आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस तथा जीवन रक्षक दवाओं के साथ जांच स्थल पर एक कुशल मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। अभ्यर्थियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए सहायता केन्द्र की व्यवस्था जिला समादेष्टा के द्वारा की गई है। अभ्यर्थियों की आने वाली भीड़ के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पुलिस केन्द्र, दुधपुरा के आस-पास के प्रमुख चौक- चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं शहर के भीड़-भाड़ वाले अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी एवंपुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के अवसर पर निबंधन एवं सत्यापन स्थल के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता लोक शिकायत राजीव रंजन सिन्हा हैं। जबकि जांच स्थल पर सभी कार्यक्रम का संपूर्ण वरीय प्रभार अपर समाहर्ता विनय कुमार राय को जिम्मेवारी दी गई है। बुधवार को पहले दिन जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हृहयकांत अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी महबूब आलम, नजारत उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, जिला समादेष्टा गृह रक्षा एवं सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.