Move to Jagran APP

उत्तर रेलवे इंटरलाकिग को लेकर हमसफर, अंत्योदय, जननायक समेत 8 ट्रेनों का परिचालन रद

समस्तीपुर। उत्तर रेलवे के अंबाला-लुधियाना जंक्शन के मध्य स्थित गोविदगढ़ स्टेशन पर चल रहे विकासात्मक कार्यों के कारण जननायक समेत आठ ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 May 2022 11:27 PM (IST)Updated: Fri, 13 May 2022 11:27 PM (IST)
उत्तर रेलवे इंटरलाकिग को लेकर हमसफर, अंत्योदय, जननायक समेत 8 ट्रेनों का परिचालन रद
उत्तर रेलवे इंटरलाकिग को लेकर हमसफर, अंत्योदय, जननायक समेत 8 ट्रेनों का परिचालन रद

समस्तीपुर। उत्तर रेलवे के अंबाला-लुधियाना जंक्शन के मध्य स्थित गोविदगढ़ स्टेशन पर चल रहे विकासात्मक कार्यों के कारण जननायक समेत आठ ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। 8 मई से 7 जून तक प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है। हमसफर, अंत्योदय, जननायक एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों का परिचालन रद भी किया गया है। साथ ही 13 ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर परिचालन किया जाएगा। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने दी।

loksabha election banner

इन ट्रेनों का रद रहेगा परिचालन :

- दरभंगा से 21 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस।

- जालंधर सिटी से 22 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस।

- दरभंगा से 21 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस।

- अमृतसर से 23 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस।

- सियालदह से 23 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस।

- जम्मूतवी से 25 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस।

- जयनगर से 22 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।

- अमृतसर से 25 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस। परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :

- 20 एवं 22 मई को कटिहार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमुतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा।

- 23 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15708 अमुतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा।

- 21 मई को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा।

- 20 से 22 मई तक धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा।

- 22 एवं 23 मई को फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा।

- 22 एवं 23 मई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा।

- 20 एवं 22 मई को जयनगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा।

- 21 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा।

- 21 एवं 23 मई को जयनगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा।

- 22 एवं 24 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा।

- 22 मई को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया राजपुरा जंक्शन-धूरी जंक्शन-लुधियाना के रास्ते किया जाएगा।

- 24 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी जंक्शन-राजपुरा जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।

- 23 मई को सहरसा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया जाखर जंक्शन-धूरी जंक्शन-लुधियान के रास्ते किया जाएगा।

-------------------

एनआई कार्य को लेकर हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस रद जासं, समस्तीपुर : पूर्व रेलवे के हावड़ा-ब‌र्द्धमान रेलखंड के बैंडेल, आदि सप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर नन इंटरलॉकिग कार्यों के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। समस्तीपुर रेल मंडल से परिचालित होने वाली एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद किया गया है। इसमें 13 से 26 मई तक हावड़ा से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13031 एक्सप्रेस और 14 से 27 मई तक जयनगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा। इसके अलावा 24 मई तक काठगोदाम से हावड़ा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस, 14, 19 एवं 21 मई को रक्सौल से हावड़ा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13044 एक्सप्रेस और 15 एवं 22 मई को सीतामढ़ी से कोलकाता के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13166 एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानकुनी/हावड़ा-ब‌र्द्धमान के रास्ते परिचालित होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.