Move to Jagran APP

रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी को नगर परिषद का दर्जा

राज्य सरकार ने नगर परिषद एवं नगर पंचायत को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। रोसड़ा एवं दलसिंहसराय को नगर पंचायत से उत्क्रमित कर नगर परिषद बनाया गया है। जबकि पटोरी पहली बार नगर परिषद क्षेत्र घोषित हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 12:52 AM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 12:52 AM (IST)
रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी को नगर परिषद का दर्जा
रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी को नगर परिषद का दर्जा

समस्तीपुर । राज्य सरकार ने नगर परिषद एवं नगर पंचायत को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। रोसड़ा एवं दलसिंहसराय को नगर पंचायत से उत्क्रमित कर नगर परिषद बनाया गया है। जबकि पटोरी पहली बार नगर परिषद क्षेत्र घोषित हो गया है। ताजपुर को लेकर अभी तक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी नही की गई है। जबकि सिघिया, मुसरीघरारी और सरायरंजन नगर पंचायत को लेकर भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिन क्षेत्रों का नगर निकाय में शामिल किया गया है, वहां अब पंचायत चुनाव नही कराए जाएंगे। 3 मार्च की तिथि में ही यह अधिसूचना जारी की गई है।

loksabha election banner

नगर परिषद बनने की शाहपुर पटोरी की तमन्ना हुई पूरी

आधा दर्जन पंचायतों के नौ गांवों का होगा नगर क्षेत्र

शाहपुर पटोरी, संस : आखिरकार शाहपुर पटोरी नगर परिषद क्षेत्र घोषित कर दिया गया। अब यह नगर परिषद क्षेत्र के नाम से जाना जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्यपाल के आदेश से सरकार के संयुक्त सचिव अरविद कुमार झा ने अधिसूचना जारी करते हुए लिखा है कि इस क्षेत्र को नगर परिषद, शाहपुर पटोरी के नाम से जाना जाएगा। इस नगर परिषद क्षेत्र में सिरदिलपुर सुपौल, हसनपुर सूरत, चकसलेम, शाहपुर उंडी, बहादुरपुर पटोरी एवं इमनसराय पंचायत के सिरदिलपुर- 374 , हसनपुर सूरत- 211 , लोदीपुर धीर- 155 , चकसलेम- 376 , हवासपुर - 377, शाहपुर उंडी- 154 भौआ - 151, बहादुरपुर पटोरी- 150 , मुकुंदपुर- 157 को शामिल किया गया है। अधिसूचना में लिखा गया है कि प्राप्त आपत्तियों पर विचार के पश्चात इस नगर परिषद का गठन किया गया है। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर इस नगर परिषद की कुल जनसंख्या 43991 होगी। अधिसूचना जारी होने के बाद इस नगर परिषद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

-------------------------------------------------------

.. आखिरकार रोसड़ा को मिल गया नगर परिषद् का दर्जा

रोसड़ा संस : राज्यपाल के आदेश से रोसड़ा को नगर परिषद् का दर्जा मिल गया। सरकार की अधिसूचना जारी होते ही शहरवासियों के दशकों की आश पूरी हो गई है। और इससे सम्पूर्ण रोसड़ा में खुशी की लहर दौड़ गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अधिसूचना सं0-967 के तहत रोसड़ा को नगर परिषद् का दर्जा दे दिया गया है। 15 हजार 259 की आबादी को शामिल कर जनसंख्या के आंकड़ा अब 46 हजार 414 पर पहुंच गया है। बताते चलें कि वर्ष-2002 में नगरपालिका को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद से ही रोसड़ावासियों द्वारा नगर परिषद् बनाने की मांग की जा रही थी। लेकिन कभी जनसंख्या की पेंच, तो कभी अन्य कारणों से यह मांग पूरा नहीं हो सका था। कई बार इसके लिए आंदोलन के साथ-साथ सरकार का दरवाजा भी खटखटाया गया। तत्पश्चात विभागीय निर्देश के आलोक में वर्षों पूर्व स्थानीय निकाय द्वारा वरीय पदाधिकारी के माध्यम से नगर परिषद् का प्रस्ताव भी भेजा गया था। पुन: आपत्ति दर्ज होने के पश्चात मई-2020 में उक्त प्रस्ताव को सुधार कर ही भेजा गया। विगत दिसम्बर माह में सरकार ने नगर परिषद् बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी और ढ़ाई माह बाद सभी दावा आपत्तियों का निष्पादन करते हुए राज्यपाल के आदेश से नगर परिषद् की अधिसूचना जारी कर दी गई। रोसड़ा को नगर परिषद का दर्जा मिलते ही प्रखंड के कई पंचायतों की भौगोलिक स्थिति बदल गई है। सर्वाधिक क्षेत्र अधिग्रहण होने वाले सोनूपुर दक्षिण पंचायत का नाम अब इतिहास ही बनेगा। पंचायत के 11 वार्डों के 9074 आबादी को नगर परिषद् में शामिल करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पंचायत के केवल तीन वार्ड ही वंचित हैं। चर्चाओं की मानें तो इन वार्डों को किसी दूसरे पंचायत में जोड़ने की संभावना है। अन्य पंचायतों में जहांगीरपुर दक्षिण के दो वार्ड 12 एवं 13 की 1042 आबादी, मो0 नगर पश्चिम के पांच वार्डों का 3043 तथा चकथात पश्चिम के 01 एवं 02 वार्डों की 1799 जनसंख्या को नए नगर परिषद् में शामिल किया गया है। जबकि रहुआ पंचायत के बगैर आबादी वाले क्षेत्र को ही इसमें शामिल कर शहर के तीव्र व्यवसायीकरण एवं औद्योगीकरण की संभावना दर्शाया गया है। बताते चलें कि पूर्व में रोसड़ा नगर पंचायत की जनसंख्या 31155 थी। और 15259 नई आबादी को इसमें जोड़ा गया। जिसमें शारदानगर, खैरा दरगाह, बदिया, लोहियानगर, हिरमिया, जरही, भटोतर, बालापर, गोथरा एवं रहुआ आदि गांवों को शामिल किया गया है। नगर परिषद् का दर्जा मिलने के साथ ही रोसड़ा शहर की चौहद्दी भी अब बदल गई है। इस पर नजर डालें तो उत्तर में सोनूपुर उत्तर पंचायत-59 एवं जहांगीरपुर दक्षिण पंचायत का अंश-54 व रसलपुर ढ़रहा-68, दक्षिण में रेलवे व चकथात पश्चिम-74/2, चकथात पूरब पंचायत-77, पूरब में मोहिउद्दीनगर उर्फ रोसड़ा पश्चिम पंचायत टोले मब्बी व हिरमिया-69, पश्चिम में बूढ़ी गंडक व रहुआ-58 एवं जहांगीरपुर दक्षिण-54 अवस्थित है। रोसड़ा को नगर परिषद् का पूर्ण दर्जा मिलने से शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी अब विकास के सड़क पर सरपट दौड़ने की आश बना लिए हैं। लोगों की माने तो शहर का विस्तारीकरण के साथ-साथ सर्वांगीण विकास भी निश्चित है। इस संबंध में मुख्य पार्षद श्यामबाबू सिंह एवं पूर्व मुख्य चेयरमेन सतेन्द्र कुमार नायक के अलावा कई पार्षदों ने रोसड़ा के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से अब विकास की गति तेज होगी। जनप्रतिनिधियों का प्रयास पूर्ण होने के साथ शहरवासियों की आश भी पूरी हुई है। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद् में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी हर्ष व्याप्त है। अधिकांश लोग अब गांव से शहर में रहने को ले काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इन ग्रामीणों की माने तो आज से वह शहरी कहलायेंगे और शहर की सारी सुविधाएं भी उन्हें निश्चित रूप से प्राप्त होगी।

--------------------------------

सरायरंजन व मुसरीघरारी में बन गया नगर पंचायत

सरायरंजन, संस : नगर पंचायत को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें मुसरीघरारी एवं सरायरंजन को नगर पंचायत घोषित कर दिया जाएगा। अब इन दोनों क्षेत्रों में पंचायत चुनाव नहीं होंगे। बीडीओ गंगासागर सिंह ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से अधिसूचना जरी कर दी गई है। मुसरीघरारी नगर पंचायत के अंतर्गत विशंभरपुर एलौथ, बखरी बुजुर्ग एवं बथुआ बुजुर्ग पंचायत को शामिल किया गया है। इसकी चौहद्दी उत्तर में हरपुर एलौथ, दक्षिण में सरायरंजन, पूरब में रुपौली बुजुर्ग और पश्चिम में लाटबसेपुरा है। वही सरायरंजन नगर पंचायत अंतर्गत सरायरंजन पश्चिमी, सरायरंजन पूर्वी एवं झखड़ा पंचायत के पूर्ण भाग को शमिल किया गया है। जबकि नरघोघी पंचायत को आंशिक लिया गया है। इसकी चौहद्दी उत्तर में बथुआ बुजुर्ग,दक्षिण में मनिका, पूरब में करिहारा एवं पश्चिम में भगवतपुर शामिल है। बीडीओ ने कहा कि अब यह क्षेत्र पूर तरह से नगर निकाय के अधीन आ गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.