Move to Jagran APP

राष्ट्रीय अति पिछड़ा आयोग का सरकार करे गठन : नीलम

चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय अति पिछड़ा आयोग (ईबीसी) बनाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 12:23 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 12:23 AM (IST)
राष्ट्रीय अति पिछड़ा आयोग का सरकार करे गठन : नीलम
राष्ट्रीय अति पिछड़ा आयोग का सरकार करे गठन : नीलम

समस्तीपुर । चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय अति पिछड़ा आयोग (ईबीसी) बनाने की मांग की है। वे मंगलवार को जिले के मोहनपुर, सरायरंजन एवं मुसापुर में महासभा द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। कहा कि चंद्रवंशी समेत अति पिछड़ों के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ईबीसी आयोग बनाना जरूरी है। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बिहार इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार चन्द्रवंशी एवं प्रदेश महामंत्री रणविजय रोशन चन्द्रवंशी ने अतिपिछड़ा को आबादी के अनुसार पंचायतों, नगर निकायों, विधानसभा व विधान परिषद के चुनाव में सीटों का आरक्षण करने की मांग सरकार से की है। जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण समस्तीपुर: प्रखंड क्षेत्र की जितवारपुर निजामत पंचायत अंतर्गत कन्हैया चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से असहायों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने बताया कि करीब 150 जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण बालक, संतलाल महतो, कन्हैया कुमार, गुंजन कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, ललन यादव, रामचंद्र राय, अशोक ठाकुर, देवनारायण महतो, सुनील यादव, आदित्य यादव, निखिल निराला, राजू कुमार, उमाशंकर यादव समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। ठंड से लोग परेशान, राहत व्यवस्था नदारद

loksabha election banner

उजियारपुर : पिछले कई दिनों से जारी भीषण ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। गांवपुर, बेलारी, मालती, सातनपुर, महिसारी, पतैली, उजियारपुर, बाबूलाल चौक, लखनीपुर महेशपट्टी आदि दर्जन भर प्रमुख चौक पर जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा रहती थी, वैसी जगहों पर भी ठंड के कारण दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है। लोग ज्यादातर समय घरों में ही दुबके रहते हैं। वहीं मवेशियों को चारा लाने के लिए गांव के किसानों को मजबूरन खेतों में जाना पड़ता है। इस विषम परिस्थिति में भी लोगों को ठंड से राहत के लिए प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है। खासकर पशुपालकों व मेहनत-मजदूरी करनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देख राजद प्रखंड सचिव उमाकांत सहनी, मो. नसीम, कृष्ण कुमार सहनी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार समेत विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अविलंब क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर अलाव व्यवस्था की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.