Move to Jagran APP

भगवान शिव की बरात में भूत-पिशाचों ने मचाया धमाल

उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि का त्योहार काफी निष्ठा श्रद्धा तथा भक्तिपूर्ण ढ़ंग से मनाया गया। चंदौली बेलारी उजियारपुर पतैली मुरियोरो हरपुर रेवाड़ी लोहागीर परोरिया मालती चांदचौर करिहारा सहित विभिन्न शिव मंदिरों में शुक्रवार को दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 01:05 AM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 01:05 AM (IST)
भगवान शिव की बरात में भूत-पिशाचों ने मचाया धमाल
भगवान शिव की बरात में भूत-पिशाचों ने मचाया धमाल

समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि का त्योहार काफी निष्ठा, श्रद्धा तथा भक्तिपूर्ण ढ़ंग से मनाया गया। चंदौली, बेलारी, उजियारपुर, पतैली, मुरियोरो, हरपुर रेवाड़ी, लोहागीर, परोरिया, मालती, चांदचौर करिहारा सहित विभिन्न शिव मंदिरों में शुक्रवार को दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। उजियारपुर थाना तथा बाजार स्थित भोलेनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भगवान शिव-पार्वती, बजरंगवली सहित विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकी निकाली गई। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह सहित कई पुलिस कर्मी, विभिन्न दलों के नेताओं, समाजसेवी तथा पंचायत प्रतिनिधियों एवं व्यवसायियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समूचा इलाका ही शिवभक्ति की निष्ठा से तरंगित हो उठा। मौके पर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, पूर्व मुखिया कमलकांत राय, भाजपा नेता सुनील चौधरी, व्यवसायी शिवशंकर अग्रवाल, मनोज सिंह, उमेशचंद्र चौधरी, अरुण महतो, अनिल कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु भगवान की झांकी में शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर रेवाड़ी ढाला स्थित भागवतेश्वर स्थान भोलेनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 251 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। मौके पर प्रेमलाल राय, दिनेश राय, मनोज कुमार रामस्वार्थ राय, चंद्रशेखर प्रसाद, संजय राय, मुन्ना राय, अशर्फी राय, जयदेव राय, रामनारायण राय, राहुल कुमार, मेहीलाल, संजीव कुमार आदि शामिल हुए।

loksabha election banner

कल्याणपुर,संस : प्रखंड क्षेत्र के तीरा बाबा तिलकेश्वर नाथ शिवालय फुलहारा अजना बासुदेवपुर खजूरी छठीहारी पोखर गुमला जूट मिल परिसर मंदिर मनोकामना मंदिर, कोलूआरा लक्षरामपुर अभी शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। मंदिरों में भजन-कीर्तन चलता रहा। ओम नम: शिवाय के नारों से पूरा क्षेत्र भक्ति में बना रहा। सबसे अधिक भीड़ बाबा तिलकेश्वर नाथ मंदिर में देखी गई। दूसरी ओर चकमेहसी थाना क्षेत्र के मदनपुर शिवालय से शुक्रवार की शाम शिव की भव्य बरात गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हुए शिवालय पहुंची। इससे पूर्व 501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा मटियारा बूढ़ी गंडक घाट से ओम नम: शिवाय के जयकारों के साथ कई गांवों का भ्रमण करते हुए शिव विवाह यज्ञ स्थल पर पहुंची। यज्ञ प्रबंधन समिति के सदस्य गण सतीश ठाकुर, रंजीत ठाकुर रमेश ठाकुर कौशल किशोर शंकर ठाकुर वरुणनेस विजय मदनेस माधवन चौधरी चंद्रशेखर ठाकुर अभी सक्रिय सहयोग में जुटे थे। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 25 वर्षों से शिव विवाह कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर में किया जा रहा है। शनिवार की रात, मुजफ्फरपुर के भक्ति जागरण के ख्याति प्राप्त विजय राठौर का कार्यक्रम का आयोजन शिवभक्त लल्लन ठाकुर द्वारा कराया जा रहा है। काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

सरायरंजन,संस : प्रखंड क्षेत्र मे शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न महादेव मंदिरों में जलाभिषेक को ले उमड़ी रही शिवभक्तों की भीड़। हर- हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान होता रहा शिवालय । इसमें सुप्रसिद्ध विरजेश्वर धाम मंदिर, मुसरीघरारी स्थित उगना महादेव मंदिर, हरिलोचनपुर स्थित श्री राम जानकी शिव-पार्वती मंदिर आदि मंदिरों मे सैकड़ों लोगों ने बाबा भोले का जलाभिषेक कर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। मौके पर हजारों शिवभक्त मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.