समस्तीपुर । अब सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों और एएनएम को अपने स्मार्ट फोन में सरकारी एप को डाउनलोड करना होगा। इसको लेकर विभागीय पहल शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के शुरुआत हो जाने से मरीजों को भी काफी राहत मिलेगी। मरीज एप के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान की जानकारी लेकर ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक और एएनएम से भी संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आसानी से स्वास्थ्य सुविधा ले सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ¨सह ने सिविल सर्जन को पत्र जारी कर एप के बारे में आवश्यक जानकारी दी है। सूबे के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित चिकित्सकों एवं एएनएम की विवरणी मोबाइल पोर्टल में अपलोड की जा रही है। पोर्टल पर स्वास्थ्य संस्थानों में किए जियोग्राफिकल इंफॉरमेशन सिस्टम (जीआईएस) मै¨पग एवं तस्वीर को भी अपलोड किया गया है। विदित हो कि एनआइसी पटना के सहयोग से राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का जीआइएस एवं मोबाइल एप हेल्थ फैसिलिटी लोकेटर विकसित किया गया है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।