Move to Jagran APP

धन्य पूत भारत माता का अपना वीर सुभाष

नेताजी आधुनिक भारत के न सिर्फ पुरोधा थे बल्कि आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी हैं। उक्त बातें पटोरी के एसडीओ मो. जफर आलम ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 12:02 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 12:02 AM (IST)
धन्य पूत भारत माता का अपना वीर सुभाष
धन्य पूत भारत माता का अपना वीर सुभाष

समस्तीपुर । नेताजी आधुनिक भारत के न सिर्फ पुरोधा थे, बल्कि आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी हैं। उक्त बातें पटोरी के एसडीओ मो. जफर आलम ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं। पटोरी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन अतुल त्रिवेदी ने किया। उनके संयोजकत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पटोरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के द्वारा 50 स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग तथा स्वेटर व गर्म कपड़े बांटे गए। कार्यक्रम में बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, बीईओ श्रीकांत प्रसाद सिंह, चतुर्भुज चतुर्वेदी, एचएम रकटू साह, शशिभूषण सिंह, नीरज कुमार जायसवाल, संजीव कुमार सिंह, बैंक के प्रतिनिधि केके कश्यप सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रा और विद्यालय के अध्यापक मौजूद थे। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के प्रांगण में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में अमरेश कुमार, आशीष कुमार, परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि कुमार, संयोजक रजनीश कुमार, संजीत कुमार, नीतीश कुमार, अनुपम, विक्रम आदि छात्र मौजूद थे। धमौन में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया कार्यक्रम में एआइएसएफ नेता सुधीर कुमार सहित काफी संख्या में छात्र व आमलोग शामिल हुए।

loksabha election banner

अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजुर्न प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जयंती मनायी गई। मौके पर किशोरी प्रसाद सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, कृष्ण कांत झा, ई.ललन सिंह, रामबरण राय, प्रो. रमेश झा, सुधाकर कुमार सिंह, रामसेवक ठाकुर, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।

ताजपुर,संस : नेताजी सुभाष चौक मोतीपुर भेड़ोखरा चौक पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष कृष्णमोहन प्रसाद गुप्ता ने की। मौके पर धीरेंद्र कुमार धीरज, मुनेश्वर साह, राजीव सूर्यवंशी, राजकुमार पंडित, अशोक नायक, अमरनाथ शर्मा, चंद्रभूषण पोद्दार, सुशील चौबे, जयकांत शर्मा, रंजीत तिवारी, अशोक साह, आकाश साह सहित अन्य मौजूद रहे।

सिघिया,संस : सुभाष चौक पर समाजसेवियों के द्वारा कंबल का वितरण किया गया। मौके पर रतन सिंह, गोपाल सिंह, मनीष कपूर रिक्की, मो. नाजिर, गोरे लाल साहु, राज कुमार महथा, कारू सिंह, पवन यादव, नजरे आलम सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।

पूसारोड, संस : समस्तीपुर अनुमंडलीय खादी ग्रामोद्योग समिति लक्ष्मीनारायणपुरी वैनी के परिसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 124 वीं जन्म जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। खादी संस्था के मंत्री धीरेंद्र कार्यी के नेतृत्व में खादी कार्यकर्ताओं नें नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस न सिर्फ एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि भारत माता के महान सपूत थे। मौके पर धनेश्वर सिंह कुशवाहा, मो. उस्मान, राजेश्वर सिंह, अंशु शर्मा सहित अन्य खादी कर्मी उपस्थित रहे।

खानपुर, संस : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो.शहनवाज की अध्यक्षता में नेताजी की जयंती मनाई गई। संचालन पंकज कुमार ने किया। मौके पर गंगा प्रसाद महतो, अर्चना भारती, जयंती रंजन,शिव जतन चौधरी, चंद्र शेखर पासवान सहित सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।

मोहनपुर, संस : स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गयी। अध्यक्षता प्रो. रामागर प्रसाद ने की। संचालन डॉ. लक्ष्मण यादव ने किया। डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सूर्यप्रताप, डॉ. संजीत लाल, डॉ. अफशां बानो द्वारा नेताजी के अनछूए पहलुओं पर अपने - अपने विचार प्रकट किए। मौके पर दिनेश प्रसाद, स्वाति राय,युगल किशोर राय, मंजू देवी, चंदन, दिग्विजय, गुड्डू, सुजाता, रविद्र, अजय, बबलू, विकास, सोनू, राहुल, रणधीर, आदित्य अमन आदि मौजूद थे।

विभूतिपुर, संस : प्रखंड के भुसवर कॉलोनी में नेताजी की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा के नेता विश्वनाथ महतो ने की। माकपा विधायक अजय कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। सभा को रामदयाल भारती, मनोज कुमार गुप्ता, सिया प्रसाद यादव, श्याम किशोर कमल, मिथिलेश सिंह, राजेंद्र मालाकार आदि ने संबोधित किया।

उजियारपुर, संस : प्रखंड के बेलारी गांव में सोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नेताजी के जीवन पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर दिलीप कुमार सिंह, जगदीश महतो, शिवप्रसाद सिंह, फूलेश्वर प्रसाद सिंह, रामसुदीन सिंह आदि थे।

मोहिउद्दीननगर,संस: सुभाष संघर्ष समिति के संयोजक भाई नंद कुमार कुशवाहा के आयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र राकेश ने की। संचालन ब्रजभूषण कुशवाहा ने किया। विधायक राजेश कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, पूर्व विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह, मनोज कुमार सुनील, अनिता देवी व प्रशांत कुमार पंकज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मौके पर उप प्रमुख सिराज अंसारी, प्रमुख बबीता देवी, अखिलेश्वर प्रसाद राय, मनोज कुमार सुनील, धर्मवीर कुंवर, अखिलेश कुमार चौधरी, विजय कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद राय, राजकुमार पाल, दिनकर राय, रामइकबाल राय, छोटू कुमार सहित काफी संख्या में आगत अतिथि मौजूद रहे। स्वागत सुभाष संघर्ष समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौधरी ने किया।

अनुमंडल स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कवि सह साहित्यकार हरिनारायण सिंह की कविता 'धन्य पूत भारत माता का अपना वीर सुभाष' के काव्य पाठों पर लोग वाह-वाह कर उठे। मेराज राजा की प्रस्तुति 'भारत भूमि का वीर दुलारा, नेता सुभाष प्यारा' ने खूब समा बांधा। इसमें इंतखाब आलम, मुकेश मुदुल, रविंद्र राकेश, सीताराम शेरपुरी, दिनेश प्रसाद, विजय कुमार सिंह, ज्वाला सांध्य पुष्प,मेराज रजा, द्वारिका राय सुबोध, अब्दुल मोबीन, आचार्य लक्ष्मी दास, सुधीर कुमार, नंद कुमार सिंह, अमृताजु रितांजु, शरदेंदु शरद आदि कवियों को पाग एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता आरबीएस कॉलेज के हिदी विभागाध्यक्ष प्रो. रविंद्र राकेश व संचालन हरिनारायण सिंह हरि ने किया। सरायरंजन, संस : नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव ही उनका ऋणी रहेगा। यह बात नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर समारोह को संबोधित करते हुए उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा के प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय ने शनिवार को कहीं। उन्होंने कहा कि नेताजी का बलिदान इतिहास के पन्नों पर अजर-अमर है। उनकी देशभक्ति और त्याग की भावना सभी देशवासियों को प्रेरित करती रहेगी। वहीं नागमणि आशुतोष ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अंदर देशभक्ति का भाव कूट- कूट कर भरा था। हमारा कर्तव्य है कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दें और सदैव देश की एकता, अखंडता व विकास के लिए कार्य करते रहें। जयंती समारोह में सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने नेताजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर शिक्षक राजेश कुमार दत्त, कमलेश राम, राजू कुमार, गंगा नारायण विद्यार्थी, रेखा मिश्रा, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, गायत्री कुमारी सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इधर, प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन में भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ठाकुर ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन किरण कुमारी ने किया। मौके पर शिक्षक शरत कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार, सोनम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, आरती कुमारी, अंशु कुमारी, अंजनी कुमारी आदि मौजूद रहीें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.