Move to Jagran APP

पुलवामा आतंकी हमले से चौतरफा आक्रोश, शहीद सैनिकों के लिए रो रही हर आंख

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों की आतंकियों द्वारा बर्बर हत्या के खिलाफ चौतरफा आक्रोश भड़क रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 11:40 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 11:40 PM (IST)
पुलवामा आतंकी हमले से चौतरफा आक्रोश, शहीद सैनिकों के लिए रो रही हर आंख

समस्तीपुर । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों की आतंकियों द्वारा बर्बर हत्या के खिलाफ चौतरफा आक्रोश भड़क रहा है। शहीद सैनिकों को याद करते हुए हर आंख रो रही है। लगातार दूसरे दिन भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कैंडल मार्च, पुतला फूंकने, पाकिस्तान का झंडा जलाने जैसी कार्रवाई होती रही। सियासत से उपर उठकर हर वर्ग, हर जाति, हर मजहब के लोगों ने इसमें भाग लेकर प्रधानमंत्री से अब खून का बदला खून और 44 के बदले 440 पाकिस्तानी आतंकवादियों का सिर लाने की मांग की। शहर में युवाओं की टोली ने घुम-घुमकर बाजार को बंद कराया। हालांकि दुकानदारों ने भी इसे समर्थन दिया।

loksabha election banner

भाजपा ने फूंका पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला

भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका एवं पाकिस्तान झंडा जलाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमरन ¨सह ने पाकिस्तान पोषित आतंकी द्वारा जवानों की हत्या का तीव्र भ‌र्त्सना की। जुलुस की शक्ल में लोग स्टेडियम गोलंबर के पास पहुंचे। पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान शर्म करो आदि नारा लगाया। फिर झंडा और पुतला को आग के हवाले कर दिया। मौके पर शशिकांत आनंद, सत्येन्द्र नारायण ¨सह, सुनील कुमार, राकेश राज, शशिकांत झा चुनचुन, शैलेन्द्र ¨सह, कौशल पाण्डेय, प्रभात कुमार, सुनील राय, दीपक मंडल, शिवशंकर चौधरी, इन्द्रजीत राय, ललन पाठक, मुकेश ¨सह, सुशील पासवान, कृष्ण बालक, श्यामजी, लक्ष्मण साह, विजय साह, प्रो. विजय कुमार शर्मा, जयप्रकाश राय, सूरज मंडल, जयमंगल यादव, राजकपूर ¨सह आदि मौजूद रहे।

अभाविप ने जलाया पाकिस्तानी झंडा

आतंकी हमले के विरूद्ध अभाविप ने एक आक्रोश मार्च निकालकर पाकिस्तानी झंडे को जलाया। इसके पूर्व काशीपुर स्थित जिला कार्यालय से एक आक्रोश मार्च निकाला गया। जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ ओवरब्रिज चौराहे पर एक प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया। कार्यकर्ता पाकिस्तान एवं आतंकवाद के विरोध में नारे लगा रहे थे। अध्यक्षता नगर मंत्री मुलायम ¨सह यादव ने की। सभा को जिला संयोजक आदित्य कुमार, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अक्षय कुमार ¨सह, दिनेश कुमार यादव, नीरव कुमार आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के लिए यह काफी महंगा होगा। मौके पर रामप्रवेश कुमार, कुन्दन कुमार, अमरजीत कुमार, राजा बाबू, रामधनी कुमार, सौरव कृष्णा, कुंदन कुमार यादव, सुजीत कुमार, आलोक राज, अमन कुमार, अंशु, कृष्णा, सोनू कुमार झा, कौशल किशोर, अंकित ¨सह, निखिल, केशव कुमार, अनुराग, अभिमन्यु, किशन कन्हैया, संदीप, रंजय, नागीना आदि मौजूद रहे। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक द्वारा हरीश ¨सह के नेतृत्व में जुलुस निकाला गया। एवं पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया। मौके पर जितेन्द्र कुशवाहा, अफजाल शम्स सुजीत कुमार साह, धीरज कुमार, चिरंजीव कुमार, रोहित कुमार, सचिन कुमार, अजय कुमार, राहुल कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

पेंशनरों ने दी श्रद्धांजलि

पेंशनर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक योगेन्द्र बैठा की अध्यक्षता में हुई। नेतृत्व आनन्दी राय ने किया। इस क्रम में शहीद सैनिकों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। बैठक में रामवरण पासवान, हरिशचन्द्र पंडित, देवनंदन ठाकुर, लक्ष्मी राय, चन्दर राम, अनुप लाल महतो आदि ने भाग लिया। ह्यूमन राइट फार सोशल जस्टिस कांउसिल के जिला अध्यक्ष इरशाद आलम ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। सभा को जिला उपाध्यक्ष वसंत कुमार ने संबोधित किया।

सुबह की सैर शोक सभा के बाद समाप्त

पटेल मैदान में हर सुबह अच्छी खासी लोगों की भीड़ सुबह की सैर के लिए जमा हुई। पर पुलवामा की घटना ने सबों का दिल झकझोड़ दिया। सबों ने चन्द्र भूषण ¨सह की अध्यक्षता में प्रात: स्वास्थ्य लाभ में आने वाले महिला, पुरूष, बच्चे, बच्चियों ने शहीद जवान की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। मौके पर सुबोध ¨सहा, बिरेन्द्र ¨सह, अजय गुप्ता, राजा बाबू आदि मौजूद रहे। बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न पासवान द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा की गई एवं उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजली देने वालों में नागमणि, पंकज ¨सह, अरूण कुमार पासवान, शारदा ¨सह, राम कुमार सहनी, शबनम कुमारी, रूपा राज, अरूण कुमार पासवान, मनोज पासवान आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.