Move to Jagran APP

कृषि बिल व निजीकरण के विरुद्ध प्रखंडों में भी आंदोलन

कृषि बिल एवं निजीकरण के विरुद्ध किसान संघर्ष समन्वय समिति रोसड़ा के तत्वाधान में प्रतिरोध मार्च के बीच घंटों चक्का जाम किया गया। भाकपा अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में निकला प्रतिरोध मार्च शहर के महावीर चौक गुदरी बाजार पुरानी बाजार थाना रोड दुर्गा स्थान अंबेडकर चौक नंद चौक समेत विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर शहर के गांधी चौक पहुंचा । वहां धरना पर बैठ सदस्यो ने सएच 55 एवं स्टेशन रोड को जाम कर जोरदार विरोध जताया ।

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 11:36 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 11:36 PM (IST)
कृषि बिल व निजीकरण के विरुद्ध प्रखंडों में भी आंदोलन
कृषि बिल व निजीकरण के विरुद्ध प्रखंडों में भी आंदोलन

समस्तीपुर । कृषि बिल एवं निजीकरण के विरुद्ध किसान संघर्ष समन्वय समिति रोसड़ा के तत्वाधान में प्रतिरोध मार्च के बीच घंटों चक्का जाम किया गया। भाकपा अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में निकला प्रतिरोध मार्च शहर के महावीर चौक, गुदरी बाजार, पुरानी बाजार, थाना रोड, दुर्गा स्थान, अंबेडकर चौक, नंद चौक समेत विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर शहर के गांधी चौक पहुंचा । वहां धरना पर बैठ सदस्यो ने सएच 55 एवं स्टेशन रोड को जाम कर जोरदार विरोध जताया ।मौके पर रामप्रकाश महतो की अध्यक्षता मे प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को बेचु सरकार की संज्ञा दी। तथा किसानों के लिए लाए गए बिल को काला कानून करार दिया। आंदोलनकारियों ने सरकार पर किसानों की फसल को अडानी अंबानी व मित्तल के हाथों बेचने को मजबूर करने का आरोप भी लगाया। सभा को सईद अंसारी, रामचंद्र यादव, रोमल यादव, गौरव शर्मा, रामबालक महतो, मुकेश राय, राजकुमार साहस आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर मुख्य रूप से लाल बहादुर पासवान, लक्ष्मण पासवान, दीपक कुमार, मो नवाब, अमरनाथ भारती, प्रमिला देवी, शिव कुमारी, रामबाबू राउत, कैलाश भगत, संजय महतो सहित सैकड़ो शामिल थे। सिघियाघाट बाजार में सड़क जाम कर जताया विरोध

loksabha election banner

विभूतिपुर, संस : सिघियाघाट बाजार में रोसड़ा-समस्तीपुर पथ जाम किया। एक सभा क्रांति कुमार, गंगा प्रसाद यादव और किसान नेता पवन सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसे माकपा के अजय कुमार, जनौस के महेश कुमार, ललन कुमार, श्याम किशोर कमल, सिया प्रसाद यादव, ललन सिंह, कृष्ण मूर्ति, जागेश्वर महतो, रामाशीष महतो, अविनाश कुमार, बबलू कुमार, वासुदेव पासवान आदि ने संबोधित किया। महावीर मंदिर कल्याणपुर के समीप सड़क जाम कर विरोध जताया। राम विलास प्रवासी की अध्यक्षता में सभा हुई। इसे गजेन्द्र प्रसाद चौधरी, विनोद कुमार विनय, शंभु प्रसाद सिंह, रामाकांत मिश्र, सीताराम यादव, राम प्रताप दास, सुनील महतो आदि ने संबोधित किया। ताजपुर संस : अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मोतीपुर खैनी गोदाम से जुलूस निकाला। गांधी चौक पहुंचकर एन एच-28 का चक्का जाम कर दिया। मौके पर शंकर सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, कुशेश्वर शर्मा, उपेंद्र शर्मा, मो. शाहिल, जगदेव सिंह,राजदेव प्रसाद सिंह, माले सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की। उजियारपुर, संस : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शुक्रवार को बिहार राज्य किसान सभा अंचल परिषद के कार्यकर्ताओं ने अंगारघाट चौक से जुलूस निकाला। समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया। जामस्थल पर रामबदन सिंह एवं राम परीक्षण राय की संयुक्त अध्यक्षता में सभा हुई। मौके पर जिला मंत्री उपेंद्र राय, राम नारायण भगत, डीवाईएफआई नेता रामप्रवेश राय, आनंदमय वर्धन, सूर्यदेव पांडेय, सोनेलाल राम आदि थे। उधर गावपुर योगी चौक पर रामविलास सहनी की अध्यक्षता में सभा हुई। मौके पर रामाश्रय महतो, अवधेश मिश्र, दिनेश पासवान, जगदीश महतो, कुंवर सहनी, मदन सहनी, रामबाबू महतो, रामबली महतो, विमल देवी, व्यास पासवान, अशोक पुष्पम, उमेश मल्लिक, सियाशरण सहनी, राम विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व जिला युवा कांग्रेस कमेटी के सौरभ कुमार के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। मौके पर मुकेश कुमार चौधरी, रितेश कुमार, प्रकाश कुमार, अभिषेक कुमार, गौरीशंकर चौधरी, पप्पू राम, नवीन कुमार, विकास कुमार, दिनेश राय ,पिकू महतो, दिवाकर चौधरी, अशोक कुमार, प्रणव कुमार, संजय चौधरी, रमेश महतो, राजकुमार राम, गोपाल चौधरी आदि थे। कृषि बिल के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

शाहपुर पटोरी, संस : केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पास किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने न सिर्फ जमकर प्रदर्शन किया बल्कि बाजार भी बंद कराया। पार्टी के प्रदेश महासचिव सूर्यनारायण सहनी और प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार राय के नेतृत्व में इस आंदोलन में मोरवा प्रखंड के अध्यक्ष रामबाबू पासवान, रणधीर राय, दानिश, परम कुमार, रौशन कुमार, रणधीर कुमार, राजदेव प्रसाद, रंजीत सहनी सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। बिथान, संस : थाना चौक के समीप घंटों सड़क जाम किया। कार्यक्रम को सीपीआईएम के रामदयाल भारती, सीपीआई नेता प्रयाग चंद्र मुखिया, विद्यासागर पटेल, माले नेता सुशील कुमार, राम लखन महतो, राजेश कुमार, कमल नारायण यादव, अखिलदेव भारती, इतवारी मुखिया, राम सागर यादव, चानो साह, हरदेव मुखिया, संतोष यादव आदि ने संबोधित किया मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे किसान महासभा ने कराया बंद

वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय चौक पर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के विरोध मे मार्ग अवरुद्ध कर सभा का आयोजन किया । अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर ने की। संचालन आरवाईए के संजीत कुमार ने किया। मौके पर उपरोक्त नेताओं के अलावा जीवछ राम, जय चंद पासवान, ललित राय, अर्जुन पासवान एवम ऐपवा नेत्री शांति देवी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.