Move to Jagran APP

समस्तीपुर में फिर मिले 72 नए कोरोना मरीज

ज्यों-ज्यों जांच का दायरा बढ़ा वैसे-वैसे बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिले के अलग-अलग स्थानों में शुक्रवार को कोरोना की जांच की गई। इसमें 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Aug 2020 01:07 AM (IST)Updated: Sat, 08 Aug 2020 06:09 AM (IST)
समस्तीपुर में फिर मिले 72 नए कोरोना मरीज
समस्तीपुर में फिर मिले 72 नए कोरोना मरीज

समस्तीपुर । ज्यों-ज्यों जांच का दायरा बढ़ा वैसे-वैसे बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिले के अलग-अलग स्थानों में शुक्रवार को कोरोना की जांच की गई। इसमें 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क, कंटेनमेंट जोन, लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 जांच की गई। कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1682 पहुंच चुकी है। इसके साथ ही कुल 127 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। होम आइसोलेशन में रह रहे 611 लोगों से मोबाइल पर संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। इसकी पुष्टि डीपीआरओ ने की। प्रशासन अब इनकी चेन की पड़ताल कर रहा है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने की जानकारी दी जा रही है, ताकि कोरोना पॉजिटिव कम्युनिटी में न फैले। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1682 हो गई हैं। इसमें से 15 की मौत हो चुकी है जबकि 964 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। इससे अब जिले में 708 एक्टिव मरीज बचे हैं। इनमें 679 होम आइसोलेशन में रह रहे है जबकि, 29 मरीज स्वास्थ्य आइसोलेशन में रह रहे है। हेल्पलाइन पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की अपील

prime article banner

जानकारों की मानें तो जैसे-जैसे जांच के दायरे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित रोगियों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। डीएम ने कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना जांच को बढ़ाने का निर्देश दिया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आदेश को गंभीरता लिया। डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों द्वारा कोरोना की जांच की जा रही है। इस प्रकार इन अस्पतालों में जांच के आंकड़े सबसे अधिक रहे, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। सिविल सर्जन डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सजग रहे, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, सदैव फिजिकल दूरी का पालन करे, किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र के टोल फ्री नंबर 18003456635 या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06274-222331, 222334, 222335, 222336, 222337 एवं 222338 पर संपर्क करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.