नपकर्मियों ने मारपीट के विरोध में निकाला मार्च
संसू बनमाईटहरी (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग में शुक्रवार की रात नप कर्मि

संसू, बनमाईटहरी (सहरसा): बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग में शुक्रवार की रात नप कर्मियों के साथ की गई मारपीट को लेकर शनिवार को नप कर्मियों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध मार्च निकाला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
नप कर्मियों ने बताया कि अलाव जलाने के दौरान नगर परिषद सिमरीबख्तियारपुर कार्यालय के क्लर्क सह टैक्स दरोगा मु. हसनैन मोहसिन के साथ मु.लालो ने मारपीट कर हत्या करने की धमकी दी। थाना में इसकी शिकायत कर्मी द्वारा की गई लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर कर्मियों ने नप कार्यालय में प्रदर्शन कर थाना एवं अनुमंडल कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के नेतृत्व में थाना पहुंची कर्मी ने आरोपित पर कार्रवाई का अनुरोध किया। नप कर्मियों द्वारा विरोध मार्च निकालने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
----------------------------
क्या है मामला
-------------------------
नप के टैक्स दारोगा ने बताया कि शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चिह्नित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई जा रही थी। इसी दौरान रानी बाग स्थित एटीएम के निकट लालो ने अलाव जलाने से मना करते हुए मारपीट कर लकड़ी को फेंक दिया और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने लगा। विरोध करने पर छिनतई की। जबकि पदाधिकारी को कार्यालय में घुसकर गोली मारने की धमकी दी। टैक्स दारोगा ने दिए आवेदन में कहा कि इससे पूर्व भी मु. लालो द्वारा सफाई सुपरवाइजर पप्पू स्वर्णकार के साथ मारपीट की थी। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Edited By Jagran