सहरसा। पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन ने कहा कि मधेपुरा-पूर्णिया के बीच रेल विद्युतीकरण कार्य इसी वित्तीय वर्ष के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। शनिवार को सहरसा स्टेशन का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने ने कहा कि सहरसा में रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं मधेपुरा-पूर्णिया रेलखंड के बीच रेल विद्युतीकरण कार्य रेलवे बोर्ड से पारित हो चुका है जो एक वर्ष के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने रैक प्वाइंट का भी औचक निरीक्षण कर कहा कि मक्का किसानों के मक्का फसल को बाहर भेजने के लिए पर्याप्त संख्या में रैक का इंतजाम किया जाएगा। सहरसा माल गोदाम, सोनवर्षा कचहरी, सरसी, बडहरा कोठी स्टेशनों पर मकई आवक की संभावना को देखते हुए कार्य योजना बनायी जा रही है। जिससे अधिक से अधिक मक्का की ढुलाई हो सके। डीआरएम ने सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो सहित सर्कुलेटिग एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार, सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल, आरपीएफ के सहायक मंडल आयुक्त अजीत कुमार शाही, आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, स्टेशन अधीक्षक नीरज चन्द्र, डीसीआई राजेश कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन मैनेजर प्रेम कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष मो. मोज्जमिल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
-----------------------
स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया में अंडरग्राउण्ड लगेंगे तार
सहरसा स्टेशन के मुख्य द्वार सर्कुलेटिग एरिया में विद्युत तार अंडर ग्राउण्ड लगाने का निर्देश मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन ने संबंधित अधिकारी को दिया है। पुराने लटकते जर्जर तारों को बदलने का निर्देश देते हुए सर्कुलेटिग एरिया का सौँदर्यीकरण का काम अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।
--------------------
प्रतीक्षालय में लगेगा इलेक्ट्रॉनिक वीडियो वाल
सहरसा स्टेशन को आकर्षक बनाने एवं यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए मुख्य द्वार प्लेटफार्म नंबर एक स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक वीडियो वॉल लगेगा। जिसके लिए डीआरएम ने जगह चिह्नित करते हुए एक माह के अंदर वीडियो वॉल लगाया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक इस वीडियो वॉल में रेल यात्रियों की सुविधा की जानकारी सहित रेल संबंधित अन्य उपलब्धियां व जरूरी सूचनाएं प्रदर्शित की जाएगी। जिससे यात्रियों को बैठे-बैठे ही सारी जानकारी मिलती रहेगी। डीआरएम ने इस संबंध में स्थानीय रेल अधिकारियों को कई निर्देश दिए है।
-------------------
जाम को लेकर रेलवे है सजग
शहर के बंगाली बाजार एवं गंगजला रेलवे ढाला पर शंटिग के दौरान बैरियर गिरे रहने से शहर में हो रही परेशानी के संबंध में पूछे जाने पर डीआरएम रविन्द्र कुमार जैन ने कहा कि इस संबंध में पूर्ववत व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेल संरक्षा आयुक्त से अनुरोध किया गया है। अगर उनके स्तर से सहमति मिलती है तो इस संबंध में कुछ राहत दी जा सकती है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।