Move to Jagran APP

भाईचारा व सद्भाव के बल पर ्रमजबूत होगा राष्ट्र : रहमानी

संस सहरसा बुधवार को मीर टोला स्थित जामा मस्जिद में इमारते ए शरिया के तत्वावधान में तालिमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Dec 2021 12:02 AM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 12:02 AM (IST)
भाईचारा व सद्भाव के बल पर ्रमजबूत होगा राष्ट्र : रहमानी
भाईचारा व सद्भाव के बल पर ्रमजबूत होगा राष्ट्र : रहमानी

संस, सहरसा : बुधवार को मीर टोला स्थित जामा मस्जिद में इमारते ए शरिया के तत्वावधान में तालिमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। संबोधित करते हुए बिहार, उड़ीसा, झारखंड इमारत ए शरिया के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद मो. अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में लोगों में एकता में जो कमी आयी है, उससे देश पीछे जा रहा हैं। आपसी सहयोग, भाईचारा व सद्भावना के बल पर ही देश को आगे ले जाया जा सकता है। तालिमी बेदारी कांफ्रेस शिक्षा में क्रांति और लोगों में आपसी भाईचारा बनाने के लिए जगह- जगह आयोजित किया जा रहा है। मिशन को आगे बढ़ाने के लिए इमारत पब्लिक स्कूल, इमारत हेल्थ सेंटर, दारुलकाजा कायम करने के लिए फिक्रमंद है।

loksabha election banner

शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब बच्चे शिक्षित होंगे तो देश मजबूत होगा। बच्चों को पढ़ने के लिए उत्साहित करें। बेसहारा बच्चों को पढ़ाई के लिए इमारत के जरिए मदद किया जाता है, और हर सुविधा मुहैया कराया जा रहा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिन बच्चों पर नजर पड़े तो आप उनसे ये जरूर पूछे कि स्कूल जाते है या नहीं, उसे स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। कहा कि इमारत ए सरिया आमलोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है। कार्यक्रम को डा. अबुल कलाम, डा. तारिक, मो. ताहिर, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, ई. हामिद वली फजद रहमानी, हजरत मौलाना मुफ्ती, मो. अंजार आलम कासमी, मो. शोहराब नदमी, सईदुर रहमान कासमी, मौलाना मंजूर कासमी, एहतसाम रहमानी, पूर्व विधायक इजहार आलम, पूर्व विधायक जफर, अंजार आलम, उमर हयत गुड्डु, शम्स तवरेज, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीबू आलम, इजहार अहमद उर्फ शिबू, अफरोज अनवर उर्फ आजाद, सरफराज आलम, जावेद अनवर चांद, अब्दुल रज्जाक, मोहिउद्दीन राइन, इमाम आजम, मो. अख्तर, लड्डन, अजमी, मंसूर आलम, मो. नुरुल्लाह, मो. नाजिस का सराहनीय योगदान रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.