Move to Jagran APP

आमसभा में पंचायत के विकास के लिए तैयार की गई योजनाएं

संसू पतरघट (सहरसा) राजीव गांधी सेवा केंद्र बिसनपुर में बुधवार को नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें वार्षिक कार्ययोजना तैयार किया गया। मुखिया गंगा राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आवास सहायक सज्जन कुमार ने सबका योजना सबका विकास अभियान के तहत 48 लाभुकों के प्रारूप सूची का प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अनुमोदन कराया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Jan 2022 06:36 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jan 2022 06:39 PM (IST)
आमसभा में पंचायत के विकास 
के लिए तैयार की गई योजनाएं
आमसभा में पंचायत के विकास के लिए तैयार की गई योजनाएं

संसू, पतरघट (सहरसा): राजीव गांधी सेवा केंद्र बिसनपुर में बुधवार को नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें वार्षिक कार्ययोजना तैयार किया गया। मुखिया गंगा राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आवास सहायक सज्जन कुमार ने सबका योजना सबका विकास अभियान के तहत 48 लाभुकों के प्रारूप सूची का प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अनुमोदन कराया।

loksabha election banner

इस दौरान पंचायत सचिव चंद्रदेव यादव ने सरकारी भवन की मरम्मत, जर्जर कुंआ का जीर्णोद्धार, कचरा निस्तारण के लिए कचरा डस्टबीन, पीसीसी ढलाई कार्य की जानकारी दी। बैठक में रोजगार सेवक सुरेंद्र राम, उपमुखिया सागर यादव उर्फ पिटू यादव, सरपंच टमाटर पासवान, उप सरपंच सत्यनारायण यादव, वार्ड सदस्य रमण सिंह, सुनीता देवी, रतन देवी, सत्यनारायण यादव, समोल देवी, संजय पासवान, पप्पू पासवान, पृथ्वी सादा, ममता सिंह, सीमा देवी समेत ग्रामीण मौजूद थे।

संसू, बनमाईटहरी (सहरसा): प्रखंड के जमालनगर पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय परसबन्नी के प्रांगण में बुधवार को पंचायत की मुखिया रीता देवी के अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गई। आमसभा में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव श्यामानंद राम, कार्यपालक सहायक ललन कुमार, आवास सहायक मु. फरियाद आलम, सरपंच संतोष पासवान, उपमुखिया लक्ष्मी यादव, सुधा रानी, वार्ड सदस्य नीरज कुमार, मु. शहनवाज, सबाना खातुन, फूलो देवी, पप्पू पासवान, ग्रामीण युगनारायण यादव, सुशील यादव, शिवनारायण यादव, अमर भारती, रमेश पासवान, अरुण यादव, मुन्ना उर्फ मुमताज समेत अन्य लोग मौजूद थे।

संसू, बलवाहाट (सहरसा): महम्दपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय परिसर में मुखिया विनय कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा के पूर्व के योजनाओं का कार्यान्वयन और नई योजनाओं का चयन किये जाने के साथ ही आवास योजना के वास्तविक लाभार्थी को जानकारी उपलब्ध कराने सहित विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। आमसभा में पीएम आवास की सूची पेश की गई जो सर्वसम्मति से पास किया गया। इस मौके पर पंचायत सेवक दामोदर राम ,रोजगार सेवक लक्ष्मण कुमार, आवास सहायक चंद्रचूर कुमार सिंह, सरपंच राज नारायण सिंह, उप मुखिया विजय राम, वार्ड सदस्य छेदन यादव, पप्पू साह, मीरा देवी, राधे यादव, सुदीन यादव, संतोष सिंह, छेदन ठाकुर,अशोक साह, मनोज यादव, लोहा सादा, मु. अजीम, विसुनदेव शर्मा, धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, रविद्र राय, वकील सिंह, दिलीप यादव, विपीन यादव, संजय यादव ,भंडिल शर्मा, बिहारी कुमार, रंजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.