Move to Jagran APP

लोकतंत्र की जय-जय, 61 फीसद पड़े वोट

सहरसा। मधेपुरा व खगड़िया लोकसभा आम चुनाव के लिए मंगलवार को जिले के 1304 मतदान केन्द्रों पर

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 12:48 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 12:48 AM (IST)
लोकतंत्र की जय-जय, 61 फीसद पड़े वोट
लोकतंत्र की जय-जय, 61 फीसद पड़े वोट

सहरसा। मधेपुरा व खगड़िया लोकसभा आम चुनाव के लिए मंगलवार को जिले के 1304 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गए। जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के कारण शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। कहीं से भी कोई अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में 312 मतदान केन्द्र, सहरसा विधानसभा क्षेत्र में 347 और महिषी विधानसभा क्षेत्र में 307 मतदान केन्द्र तथा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़नेवाले सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 338 मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चार बजे तक मत डाले गए। जबकि अन्य तीनों विधानसभा क्षेत्र में छह बजे तक मतदान हुआ। जिले में कुल 12 लाख 51 हजार 594 मतदाता है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या छह लाख 47 हजार 261 और महिला मतदाताओं की संख्या छह लाख चार हजार 309, सेवा मतदाता की संख्या 1640 तथा तृतीय लिग के 24 मतदाता हैं। इसमें 9252 नए मतदाता हैं, जिसमें लगभग 61 फीसद मतदान हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर 17 चेक पोस्ट बनाए गए थे। जहां सुरक्षाबल के जवानों द्वारा सघन चेकिग की गई। मतदान के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त असांगवा चुबा आओ, डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारी मतदान केन्द्र पर भ्रमण करते रहे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.