Move to Jagran APP

कोरोना का हॉट स्पॉट बना सहरसा

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि के संदर्भ में प्रशासनिक तैयारियां एवं चल र

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 06:40 PM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 06:40 PM (IST)
कोरोना का हॉट स्पॉट बना सहरसा
कोरोना का हॉट स्पॉट बना सहरसा

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि के संदर्भ में प्रशासनिक तैयारियां एवं चल रहे कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को जिला से संबंधित सांसद राज्य सभा सदस्य प्रो. मनोज कुमार झा, खगड़िया के सांसद महबूब अली कैशर, मंत्री डॉ. आलोक रंजन, महिषी विधायक गुंजेश्वर साह एवं सिमरी बख्तियारपुर के विधायक मो. युसूफ सलाउद्दीन के साथ अपने कार्यालय कक्ष से वर्चुअल बैठक किया। डीएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों एवं कार्रवाई के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। डीएम ने प्रथम फेज में हुई जांच, लोगों के रिकवरी, मृत्यु, परिजनों को अनुग्रह अनुदान वितरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि 9 फरवरी 2021 तक शत प्रतिशत कोरोना संक्रमित व्यक्ति रिकवर कर गये और 09 फरवरी, 2021 को सहरसा जिला कोरोना संक्रमण मुक्त जिला बना। 10 फरवरी 2021 से 08 मार्च 2021 तक शून्य कोरोना पॉजिटिव की स्थिति रही लेकिन इस अवधि में 11287 सेंपल की जांच की गई। कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरी फेज के अंतर्गत 09 मार्च, 2021 को पहला पॉजिटिव मामला प्रकाश में आया। अबतक 38,857 सेंपल की जांच की गई है जिसके आलोक में 175 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उक्त में से 21 पॉजिटिव रिकवर कर गए और 02 पॉजिटिव को बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया गया। इस दरम्यान 90 वर्ष की एक महिला की कोरोना संक्रमण से मृत्यु प्रतिवेदित की गई है। वर्तमान में 151 सक्रिय पॉजिटिव जिले में हैं और होम आइसोलेशन में उन्हें चिकित्सीय परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराते हुए नियमित रूप से उनसे फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है। कहा 08 मार्च, 2021 से अबतक हुए 38857 सेंपल जांच में एंटीजन कीट के माध्यम से 16959 आरटीपीसीआर 20399 एवं ट्रूनेट से 699 सेंपल की जांच की गई। बताया कि होली पर्व के बाद अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का रेलवे स्टेशन एवं स्वास्थ्य संस्थानों पर जांच की जा रही है। संक्रमण के 80 से 90 प्रतिशत मामले होली पर्व के बाद पिछले 7 से 8 दिनों के अंदर मिले हैं। समुदाय में संक्रमण फैल चुका है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल एवं मोबाइल टीम के माध्यम से कुल-16 केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में जांच के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि सहरसा जिला में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा हॉट स्पॉट क्षेत्र नगर परिषद क्षेत्र है जहां वर्तमान में 96 सक्रिय पॉजिटिव मामले है।

loksabha election banner

पॉजिटिव केस के आसपास के 4-5 घरों को मिलाकर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जहां सतत मॉनीटेरिग की जा रही है। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दूसरे फेज में दो नए ट्रेंट देखने को मिल रहा हैं, जिसमें बिना लक्षण वाले सिमटोमेटिक मामलों से भी ज्यादा तीव्र गति से संक्रमण बढ़ रहा है। दूसरा ट्रेंड इस बार 20 से 40 आयु वर्ग के लोगों में ज्यादा संक्रमण के मामले प्राप्त हो रहे है वर्तमान में 95 पॉजिटिव मामले इसी आयु वर्ग के हैं। बताया कि युद्धस्तर पर टीकाकरण का कार्य किया रहा है। सदर अस्पताल, पीएचसी., सीएचसी, निजी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत, विद्यालयों आदि स्थानों पर स्थित कुल-46 सेशन साइटस के माध्यम से टीकाकरण का कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। जिले में 33 प्वाइंट पर मास्क एवं वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा हैं। राज्य सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने सुझाव दिया कि रेलवे स्टेशन पर सकारात्मक पहल करते हुए आनेवाले यात्रियों की सघन जांच की व्यवस्था की जाए। साथ हीं जिले में प्रवेश के मुख्य प्वाइंट पर भी जांच की व्यवस्था की जानी चाहिए।

खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि जांच में तेजी लाने की जरूरत है। 20-40 आयुवर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु प्रस्ताव भेजें। कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने अधिक से अधिक टीकाकरण करने पर जोर देते हुए कहा कि एएनएम की संख्या बढ़ाकर इसे क्रियान्वित कराएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.