Move to Jagran APP

वर्षा होने के साथ ही बढ़ा इंद्रपुरी बराज का जलस्तर

रोहतास। पिछले तीन दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के बाद सोन नदी के जलस्तर बढ़ने लग

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 05:29 PM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 05:29 PM (IST)
वर्षा होने के साथ ही बढ़ा इंद्रपुरी बराज का जलस्तर
वर्षा होने के साथ ही बढ़ा इंद्रपुरी बराज का जलस्तर

रोहतास। पिछले तीन दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के बाद सोन नदी के जलस्तर बढ़ने लगा है। जिससे जल संकट झेल रहे इंद्रपुरी बराज पर भी पर्याप्त पानी उपलब्ध हो गया है। आज बराज पर ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से 25850 क्यूसेक जल प्रवाह दर्ज किया गया। जिसमें नहरों में जलापूर्ति के अलावा शेष 10443 क्यूसेक पानी बराज से सोन नदी में बहाया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार अत्यधिक बारिश के कारण डेहरी प्रखंड के गरवटबिगहा गांव के पास उच्च स्तरीय नहर तटबंध से ओवर फ्लो हो गांव व खेतों में बह रहे पानी को घंटे भर में पानी की मात्रा कम कर नियंत्रित कर लिया गया है ।

loksabha election banner

जल संसाधन विभाग मॉनिटरिग सेल के कार्यपालक अभियंता भवनाथ सिंह के अनुसार अभी तक कहीं से भारी मात्रा में पानी आने की सूचना नहीं है। ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से लगभग 26 हजार क्यूसेक पानी गुरुवार को बराज पर पहुंच रहा है।

बताया कि मध्यप्रदेश के बाणसागर से 5967 क्यूसेक व उत्तरप्रदेश के रिहंद जलाशय से आज महज 223 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इंद्रपुरी बराज से पश्चिमी संयोजक नहर में 8642 और पूर्वी संयोजक नहर को 4660 क्यूसेक पानी आज दिया जा रहा है। इनसेट

गुरुवार को बराज से नहर में छोड़ा गया पानी:

उच्चस्तरीय नहर - 1218

आरा मुख्य नहर - 3935

बक्सर मुख्य नहर - 4246

चौसा शाखा नहर - 1247

बक्सर शाखा नहर - 1658

गारा चौबे शाखा नहर - -1268

बिहिया वितरणी - 786

कोइलवर वितरणी - 290

भोजपुर वितरणी - 150

करगहर वितरणी - 441

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.