Move to Jagran APP

डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस प के अवसर पर बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र में आन बान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस क्रम में देश व जिले में शांति व्यवस्था कायम करने को शहीद हुए पुलिस कर्मियों को नमन किया। शाहाबाद प्रक्षेत्र कार्यालय पर डीआइजी उपेंद्र शर्मा ने झंडोत्तोलन किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 12:04 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 12:09 AM (IST)
डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस
डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

जागरण टीम, डेहरी आनसोन : गणतंत्र दिवस प के अवसर पर बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र में आन बान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस क्रम में देश व जिले में शांति व्यवस्था कायम करने को शहीद हुए पुलिस कर्मियों को नमन किया। शाहाबाद प्रक्षेत्र कार्यालय पर डीआइजी उपेंद्र शर्मा ने झंडोत्तोलन किया।

loksabha election banner

पुलिस लाइन में एसपी ने झंडोतोलन करते हुए कहा कि हम सभी को गर्व है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। एसपी ने कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों को नमन किया। एसपी के अलावा डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसडीएम समीर सौरभ, एसडीपीओ नवजोत सिमी, डीसीएलआर श्वेता मिश्र समेत अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी, शाहाबाद पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में डीआइजी उपेंद्र शर्मा, सनबीम पब्लिक स्कूल में निदेशक राजीव रंजन कुमार उर्फ पन्नू जी, जल संसाधन विभाग कार्यालय पर मुख्य अभियंता ओमप्रकाश सिंह, महिला कालेज में डा. अशोक कुमार सिंह, रामकिशोर सिंह कालेज में डा. ललन सिंह, जेएलएन कालेज में प्राचार्य प्रो. जितेंद्र आजाद, श्री अरविद एकेडमी में निदेशक कृष्णा प्रसाद, शिवगंज राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक संजय कुमार, बस्तीपुर आरएसके पब्लिक स्कूल में निदेशक आनंद सिंह, भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, आरएलजेपी कार्यालय बारह पत्थर में राष्ट्रीय महासचिव डा. रामशंकर पासवान ने झंडोतोलन किया।

अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम समीर सौरभ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एएसपी नवजोत सिम्मी, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में एसडीजेएम, एससीएसटी बस्ती में डीएम धर्मेंद्र कुमार, अनुमंडल विधिज्ञ संघमें अध्यक्ष रमाकांत दुबे, आरपीएफ पोस्ट में निरीक्षक रामविलास सिंह, श्रम संसाधन कार्यालय में अधीक्षक सत्य प्रकाश, इंद्रपुरी थाना में थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी, बीआरसी में बीईओ सुरेश प्रसाद व नगर परिषद में सभापति विशाखा सिंह ने झंडोतोलन किया। मौके पर उप सभापति बिदा देवी, ईओ कुमार ऋत्विक, समाजसेवी मुन्ना सिंह, वार्ड पार्षद संजित सिंह, सरोज उपाध्याय, धनंजय चौधरी, रंगलाल सिंह, विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।

सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम सिंह उर्फ राजा बाबू ने पाली रोड, प्रभात रंजन उर्फ नीरज ने केन कोआपरेटिव डेहरी जमुहार पैक्स गोदाम व जमुहार पंचायत के गोपी बिगहा में शहीद रविरंजन कुमार के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए झंडोत्तोलन किया। तारबंगला हदहदवा पुल के समीप राजद नेता महफूज अंसारी, थाना चौक पर राजद नेता अमरेन्द्र पाल, चकन्हा पंचायत में मुखिया पूनम देवी, उप मुखिया सत्येंद्र कुशवाहा, डेहरी प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख कुमार संजीव सिंह, उप प्रमुख प्रियंका देवी, मझियांव पंचायत में मुखिया अनिल कुमार, मथुरी पंचायत में मुखिया छोटी देवी, भलुआड़ी पंचायत में मुखिया पप्पू कुमार सिंह, जमुहार पंचायत में मुखिया रंगीतू देवी, गंगोली पंचायत में मुखिया देवानंद सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता रिकू सोनी, गृह रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राधामोहन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी सिंह, विकासशील इंसान पार्टी नगर अध्यक्ष राजू चौधरी ने अपने-अपने कार्यालय पर झंडोतोलन किया। जदयू नगर सह प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, शंकर अस्पताल में डा. जयप्रकाश सिंह, मां अदरी देवी मेमोरियल हास्पिटल एवं शांति नर्सिंग होम में डा. वीरेंद्र कुमार व डा. एस निशा, माडल स्कूल डालमियानगर में अध्यक्ष मुकेश पांडेय, कोल परिवहन सेवा संघ कार्यालय में अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सचिव संतोष सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पूर्व अध्यक्ष रविद्रनाथ सिंह, स्टेशन रोड सब्जी मंडी में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद उपसभापति बिदा देवी व समाजसेवी मुन्ना सिंह ने झंडोतोलन किया।

अकोढ़ी गोला प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख संतोष कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, बीआरसी पर बीईओ, पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कनौजिया, मुड़ियार पंचायत में मुखिया विरेंद्र तिवारी, बिसेनीकला पंचायत में मुखिया प्रेमा देवी, बाघाखोह पंचायत में मुखिया रामप्रवेश सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय गोपीगढ़ में प्रधानाध्यापक रामसुरेश चौधरी, द डीएवी पब्लिक स्कूल में अशोक पाल, मां शीला होटल पर राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह, नवाडीह में पूर्व जिला पार्षद नीतू सिंह, गांधी सेवा आश्रम पर रामचंद्र सिंह ने झंडोतोलन किया। शिक्षक राजेश कुमार, पीओ इमरान आलम ने प्रखंडवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

तिलौथू प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख कामता सिंह, कृषि कार्यालय परिसर में बीएओ शिवजी पासवान, राधा संता महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह, पीएचसी परिसर में डा. डीएन प्रसाद, उमा विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाचार्य मैकू राम, सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में प्राचार्य, थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृपाल जी, अमझोर थाना परिसर में अजय कुमार, अमलतास निकेतन में रंजीत सिंहा, एसबीआइ परिसर में प्रबंधक राहुल राकेश, कोआपरेटिव बैंक परिसर में प्रभारी प्रबंधक रविद्र कुमार भारती, भाजपा कार्यालय परिसर में अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कांग्रेस भवन में अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, इंद्रपुरी पंचायत में मुखिया उमेश कुमार, तिलौथू पूर्वी पंचायत में मुखिया पूनीता द्विवेदी, तिलौथू पूर्वी पंचायत पैक्स कार्यालय में अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, चितामणि सेवा संस्थान परिसर में पूर्व प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार, प्रावि रेड़िया में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक चोकप परिसर में राजकुमार पासवान समेत अन्य ने झंडोतोलन किया।

रोहतास प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख अनु कुमारी, वन विभाग में रेंजर शिवनंदन चौधरी, व्यापार मंडल में विनोद सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में ईओ कुमार ऋतिक, रोहतासगढ़ किला पर एसआइ गुड्डू कुमार, राजद कार्यालय ढेलाबाद में राम बहादुर आजाद, पीपीसीएल विद्यालय में अध्यक्ष महेंद्र सिंह, रोहतास गढ़ पंचायत में मुखिया नगेंद्र यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार ने पंचायत भवन समहुता, रसूलपुर पंचायत में अनुराधा देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुमार, कांग्रेस नेता हज्जु खान आदि ने झंडा फहराया।

नौहट्टा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रमुख रानी देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष निखिल राय, चुटिया थाना में थानाध्यक्ष मंगल सिंह, यदुनाथपुर थाना में थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एसएसबी कैंप पर सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार, रेफरल अस्पताल पर डा. मुकेश कुमार, पशु चिकित्सालय पर डा. शिवशंकर पाल, बीआरसी पर बीईओ गौरीशंकर सिंह, तियरा खुर्द पंचायत में मुखिया अरुण चौबे, उच्च विद्यालय नौहट्टा में प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह, उच्च विद्यालय रसूलपुर में प्रधानाचार्य राजीव कुमार मिश्र, प्राथमिक विद्यालय बकनौरा पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, उल्ली बनाही पंचायत में मुखिया तेतरी देवी, तिलोखर पंचायत में मुखिया सविता देवी, शाहपुर पंचायत में मुखिया रामरवेश राम, तिउरा पंचायत भवन पर मुखिया नासरीन जहां, मध्य विद्यालय आनंदी चक पर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ओझा, जगदेव चौक पर विश्राम सिंह, काजीपुर में सेवा संस्था पर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने झंडोत्तोलन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.