रोहतास। प्रखंड के कपसिया गांव में श्री त्रिदण्डी स्वामी के पाद सेवक सुंदर राज स्वामी के सनिध्य मे आयोजित मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ निकली जलभरी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर कपसिया, हब्बुपुर, राजपुर चैक, नोखा रोड, जीवन बाबा रोड, सदर चैक, पुरानी बाजार होते हुए बकस बाबा मंदिर स्थित कावॅ नदी के तट पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य अनिल पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल लिय गया। रंग बिरंगे परिधान में महिला-पुरूष माथे पर कलश लिए श्रीमननारायण का जाप तथा सुंदर राज स्वामी व यज्ञ भगवान का जयकारा लगाते चल रहे थे। जिससे आसपास में माहौल भक्तिमय बना रहा। गर्मी को देखते हुए समाजसेवी दिनेश तिवारी की ओर से नोखा रोड तथा मुखिया रंजु देवी की तरफ से जीवन बाबा रोड में श्रद्धालुओं के लिए शर्बत पानी की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा को सफल बनाने में धनजय ¨सह, पूर्व मुखिया हरेंद्र ¨सह, विनोद ¨सह, ब्रजेश ¨सह, ललन ¨सह, तारा ¨सह, बड़न ¨सह, समाजसेवी सतीश कुमार ¨सह, समेत स्थानीय प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।
रोहतास में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे