Move to Jagran APP

बज गई डुगडुगी, सियासी पारा चढ़ा

रोहतास। चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को बिहार विधान सभा चुनाव तिथियों के एलान के बाद जिले का

By Edited By: Published: Wed, 09 Sep 2015 07:04 PM (IST)Updated: Wed, 09 Sep 2015 07:04 PM (IST)
बज गई डुगडुगी, सियासी पारा चढ़ा

रोहतास। चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को बिहार विधान सभा चुनाव तिथियों के एलान के बाद जिले का सियासी पारा अचानक परवान चढ़ गया है। पिछले कई दिनों से राजनीतिक दलों के साथ-साथ मतदाताओं व अधिकारियों में भी चुनाव तिथियों को ले उत्सुकता बनी हुई थी। दूसरे चरण में 16 अक्टूबर को जिले में मतदान होना है, जिसे ले नए वोटरों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव तिथि घोषित होते ही वरीय अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही स्थानांतरण आदि के साथ उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों पर भी रोक लग गई। सरकारी प्रचार वाले होर्डिंगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनर भी हटाने का काम भी शुरू हो गया।

loksabha election banner

जिले के कुल सात विधानसभा क्षेत्रों के 20,04,420 मतदाता 1977 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,80,393 व महिला मतदाताओं की संख्या 9,23,982 है।जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 45 है। जिला निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार 75 अतिरिक्त मतदान केंद्रों को बढ़ाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। मंजूरी के बाद मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 2055 हो जाएगी।

विधानसभावार मतदाता व मतदान केंद्र :

विस क्षेत्र - 207, चेनारी मतदान केंद्र - 275

मतदाता - पुरुष- 1,50,133

महिला- 1,26,420

अन्य- 03

कुल- 2,76,554

208 सासाराम मतदान केंद्र - 315

मतदाता - पुरुष- 1,75,150

महिला- 1,50,328

अन्य- 02

कुल - 3,25,480

209 करगहर

मतदान केंद्र - 318

मतदाता - पुरुष - 1,58,931

महिला - 1,37,498

अन्य- 11

कुल- 2,96,440

210 दिनारा मतदान केंद्र - 269

मतदाता - पुरुष - 1,46,630

महिला -1,26,089

अन्य- 06

कुल- 2,72,725

211 नोखा मतदान केंद्र - 253

मतदाता - पुरुष - 1,44,306

महिला- 1,23,520

अन्य- 08

कुल- 2,67,834

212 डेहरी मतदान केंद्र - 254

मतदाता - पुरुष - 1,47,170

महिला- 1,24,790

अन्य- 05

कुल- 2,71,965

213 काराकाट मतदान केंद्र - 296

मतदाता - पुरुष - 1,58,073

महिला- 1,35,357

अन्य- 10

कुल- 2,93,420


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.