रोहतास। मुफस्सिल थाना की पुलिस की गश्ती दल ने मंगलवार को एक पिकअप पर लदी चोरी की 43 बैट्री जब्त कर लिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद के अनुसार पिकअप बीआर 26जीए 6219 पर अलग-अलग स्थानों से चोरी गई 43 बैट्री रखी गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती दल ने एसपी जैन कॉलेज गेट से पूरब बैट्री लदे पिकअप को शक के आधार पर जब्त किया गया। जब्ती की कार्रवाई के दौरान पिकअप चालक भाग निकलने में सफल हो गया। पुलिस ने पिकअप मालिक पप्पु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पिकअप मालिक पप्पु गुप्ता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उद्धवपुर गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप पर लदी सभी बैट्री चोरी की है। पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में थाना क्षेत्र नहौना व महद्दीगंज गांव में लगे मोबाइल टावर से बैट्री चोरी जाने की कई घटना हुई थी, जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। इसके अलावा पिछले दिनों शहर के लखनुसराय समेत कई अन्य इलाकों से बैट्री चोरी जाने की कई घटनाएं हो चुकी है। गिरफ्तार पिकअप मालिक से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।
रोहतास में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे