Move to Jagran APP

Cyclone Yaas ALERT! यास तूफान का फ्लाइट पर असर, पटना एयरपोर्ट की तीन दर्जन उड़ानें रद

Cyclone Yaas ALERT In Bihar बिहार में यास तूफान का फ्लाइट पर भी असर पड़ा है। पटना एयरपोर्ट की तीन दर्जन उड़ानें रद कर दी गईं हैं। उड़ानों पर लॉकडाउन क भी असर पड़ा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 06:17 AM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 09:28 PM (IST)
Cyclone Yaas ALERT! यास तूफान का फ्लाइट पर असर, पटना एयरपोर्ट की तीन दर्जन उड़ानें रद
यास तूफान का फ्लाइट पर असर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जागरण संवाददाता। Cyclone Yaas ALERT In Bihar बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठे यास तूफान (Yaas Storm) के बिहार पर पड़ने वाले असर को देखते हुए पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से उड़ान भरने वाले तीन दर्जन विमानों को अगले तीन दिनों तक के लिए रद कर दिया गया है। ये उड़ान पटना एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अमृतसर, कोलकाता सहित उड़ीसा के लिए हैं। तूफान के कारण कोलकाता से आने वाले तीन उड़ानों को रद कर दिया गया है। इसके पहले कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के कारण यात्रियों की कमी के कारण भी कई उड़ाने रद की गईं थीं।

loksabha election banner

तूफान के कारण तीन दर्जन उड़ानें रद

चक्रवाती तूफान का असर विमान परिचालन पर पड़ा है। इसके कारण बुधवार को तीन दर्जन विमानों का परिचालन रद कर दिया गया। इनमें कोलकाता से आने वाली तीन उड़ानें शामिल हैं। पहले जहां 48 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा था, वहीं अब केवल 15 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है।

विमान यात्रा पर लॉकडाउन का भी ग्रहण

दूसरी ओर, कोरोना संक्रमण के कारण चेन्नई से आने वाली 6 ई 924, दिल्ली से आने वाली जी8 2511, मुंबई से आने वाली जी8 351, बेंगलुरु से आने वाली जी8 873, दिल्ली से आने वाली एआई 407, रांची से आने वाली 6ई 925, दिल्ली से आने वाली 6ई 5066, बेंगलुरु से आने वाली एसजी 768 समेत तीन दर्जन उड़ानें रद कर दी गईं। लॉकडाउन के दौरान विमान यात्रियों में कमी आई है। पटना एयरपोर्ट पर एक विमान यात्री अनुराग सिंह ने बताया कि सफर करने वालों में बड़ी कमी आई है। इस कारण उड़ानों को लगातार रद किया जा रहा था।

तूफान को लेकर पटना में भी अलर्ट जारी

विदित हो कि बंगाल की खाड़ से उठा यास तूफान बिहार पहुंच चुका है। राज्‍य में इसका असर मंगलवार से ही दिख रहा है। पूर्वी बिहार, सीमांचल व कोसी के इलाकों में एक दिन पहले से ही आंधी-बारिश व वज्रपात का माहौल है। तूफान को लेकर 27 मई को भागलपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान के कारण गुरुवार को राजधानी पटना में भी भारी आंधी-बारिश का माहौल रहने की उम्‍मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.