Move to Jagran APP

Bihar Sipahi Bharti Exam: बिहार में सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा 14 व 21 मार्च को

बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा 14 और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इसकी सूचना जारी कर दी है। दोनों ही दिन लिखित परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sat, 13 Feb 2021 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2021 07:58 AM (IST)
Bihar Sipahi Bharti Exam: बिहार में सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा 14 व 21 मार्च को
बिहार सिपाही भर्ती के लिए लिखि‍त परीक्षा की तिथि जारी।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Police Sipahi Bahali Exam: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले बिहार के युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 14 और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इसकी सूचना जारी कर दी है। दोनों ही दिन लिखित परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो से चार बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के तय समय से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा।

loksabha election banner

25 को पर्षद की वेबसाइट पर जारी होगा ई प्रवेश पत्र

सिपाही की लिखित परीक्षा के लिए ई प्रवेश-पत्र (E Admit Card) 25 फरवरी से पर्षद की वेबसाइट (http://www.csbc.bih.nic.in/) पर उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र के साथ अपना वैध पहचान पत्र (Photo Identity Card) जैसे आधार (Aadhar) कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) आदि भी प्रस्तुत करना होगा। जो अभ्यर्थी ई प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकते हैं वह 10 और 11 मार्च को हार्डिंग रोड स्थित पर्षद कार्यालय में आकर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र (Duplicate Admit Card) ले सकते हैं। परीक्षा केंद्र की सूची (List of Examination Centers) भी 25 फरवरी को वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

ओएमआर शीट पर कर लें प्रैक्टिस, वेबसाइट पर है उपलब्‍ध

पर्षद ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ओएमआर शीट (OMR Sheet) का प्रतिरूप वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह परीक्षा से पहले ओएमआर शीट पर अभ्यास कर लें ताकि परीक्षा के समय रोल नंबर आदि के उल्लेख में कोई परेशानी ना हो। पर्षद की ओर से जारी ओएमआर शीट और पूरी सूचना आप http://www.csbc.bih.nic.in/Advt/Notice-12-02-2021.pdf से डाउनलोड कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.