Move to Jagran APP

BSEB result 2019: बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने फिर दोहराया इतिहास

BSEB Bihar Board Class 10 result is expected to release soon जमुई के सिमुलतला स्‍कूल ने इस बार भी इतिहास दोहराया है। इस बार भी टॉपर्स इसी स्कूल के छात्र बने हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 05 Apr 2019 07:25 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 11:49 AM (IST)
BSEB result 2019: बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने फिर दोहराया इतिहास
BSEB result 2019: बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने फिर दोहराया इतिहास

पटना/ जमुई [जागरण टीम]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक परीक्षा 2019 का परिणाम शनिवार को दोपहर बाद जारी कर दिया गया। जमुई के सिमुलतला आवासीय स्‍कूल के छात्रों ने इस बार भी सफलता का परचम लहराया है और टॉप टेन में शामिल 18 स्‍टूडेंट्स में से 16 इसी स्‍कूल के हैं। इतना ही नहीं, टाॅप फाइव तो लगातार इसी स्‍कूल के छात्र हैं। 

loksabha election banner

बीते साल के रिजल्‍ट में यहां की छात्रा प्रेरणा राज 497 अंकों के साथ टॉपर बनीं थीं। इतना ही नहीं, बिहार बोर्ड के टॉप 10 में शामिल 23 छात्र-छात्राओं में सिमुलतला आवासीय स्‍कूल के ही 16 थे। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस स्‍कूल के शानदार रिजल्‍ट के रिकार्ड काे देखते हुए इसे टॉपर्स की फैक्‍ट्री कहा जाता है।

सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्‍ट यह स्‍कूल
जमुई के सिमुलतला में 2010 में स्थापित सिमुलतला आवासीय स्‍कूल मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रुप में जाना जाता है। यहां पूरे प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्‍हें शिक्षा दी जाती है।

मैट्रिक में शानदार रिजल्‍ट का ट्रैक रिकार्ड
पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो 2015 की बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा से इस स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल होते आ रहे हैं। साल 2015 में मैट्रिक के टॉप 10 में शामिल 31 में 30 परीक्षार्थी इसी स्कूल के थे। अगले साल 2016 में सिमुलतला आवासीय स्‍कूल के 42 परीक्षार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई थी। यह सिलसिला साल 2017 में भी जारी रहा। साल 2017 में इस स्कूल के छात्र सूबे में सेकंड और थर्ड टॉपर रहे थे, जबकि 12 ने टॉप 10 में जगह बनाई थी। फिर 2018 की परीक्षा में यहां की छात्रा प्रेरणा राज टॉपर बनीं थीं। साथ ही टॉप 10 में शामिल 23 छात्र-छात्राओं में 16 इसी स्‍कूल के ही थे।

छात्र-छात्राओं में भी आत्‍मविश्‍वास
इस वर्ष स्‍कूल से  60 छात्रों एवं 59 छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी है। रिजल्ट के आने के बाद छात्र-छात्राओं में उत्साह चरम पर हैं। विद्यालय के बच्चों ने बताया कि उनके स्‍कूल का रिकॉर्ड इस साल भी बरकरार रहा। 

प्राचार्य बोले: नाम रोशन किया यहां के मेधावी बच्‍चे
स्‍कूल के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन कहते हैं कि यहां के बच्चे मेधावी हैं। जैसी उम्‍मीद थी, उससे कहीं अच्‍छा रिजल्‍ट बच्‍चों ने दिया। इस वर्ष भी मैट्रिक की परीक्षा के परिणाम में यहां के बच्चों ने स्‍कूल के साथ राज्य का नाम रोशन किया।   

साल 2018 में टॉप 10 में शामिल सिमुलतला के परीक्षार्थी
(रैंक-नाम-स्कूल)
1. प्रेरणा राज- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
2. प्रज्ञा- सिमुलताला आवासीय स्‍कूल, जमुई
2. शिखा कुमारी- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
3. अनुप्रिया कुमारी- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
4. प्रियांशु राज- सेंट जेवियर्स एचएस जगदीशपुर, भोजपुर
5. मनीष कुमार- हाई स्कूल लासगंज, जहानाबाद

6. समीर कुमार- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
7. खुशबू कुमारी- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
7. नेहा कुमारी- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
7. सोनम कुमारी- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
7. मनीष कुमार- एसएन हाई स्कूल दहेरी, दरभंगा
8. सुप्रभात कुमार- राजकीय हाईस्कूल जेथोर, बांका

8. फुलेकांत रंजन- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
8. यशवंत राज- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
8. सौरभ कुमार- प्रकाश हाई स्कूल मनेर, पटना
9. अंजलि कुमारी- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
9. अनुपमा कुमारी- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
9. अभिषेक कुमार- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
9. अंकित कुमार- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
9. सुभाष कुमार- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
9. मोहम्मद आफताब अली- एसबी हाई स्कूल सकरा, मुजफ्फरपुर
10. तनुज कुमार मंगलम- सिमुलतला आवासीय स्‍कूल, जमुई
10. दीपक कुमार- उत्क्रमित एमएस वारा पांड्या, नवादा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.